BMW X7 Facelift Launch in India: बीएमडब्ल्यू ने इंडिया में BMW X7 Facelift की धमाकेदार लॉन्चिग किया है. कंपनी ने इसे दो वेरिएंट्स xDrive40d M Sport और xDrive40i M Sport में पेश किया है. इस लग्जरी एसयूवी की कीमत 1.24 करोड़ रुपये (एक्स शोरूम) और 1.22 करोड़ रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है.
बीएमडब्ल्यू X7 SUV को साल 2023 में अपडेटेड वर्जन पेश किया गया है.बीएमडब्ल्यू ने X7 फेसलिफ्ट को एक रीप्रोफाइल फ्रंट एंड दिया है, जिसके बगल में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स है और इसके नीचे मुख्य हैडलैंप क्लस्टर भी दिया गाय है. आइए आपको बीएमडब्ल्यू X7 SUV के बाकी फीचर्स और विशेषता के बारे में बताते हैं.
बीएमडब्ल्यू की डिटेल्स
बीएमडब्ल्यू अपने दोनों अपडेटेड वेरिएंट में 3.0-लीटर, इनलाइन 6 सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन पेश कर रहा है. यह पेट्रोल इंजन 375 bhp,250 आरएमपी और 520 Nm 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम लिए टैप पर एक्सट्रा 48hp और 70Nm का प्रोडक्शन करता है. इस पेट्रोल इंजन के साथ ये कार 5.8 सेकंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकती है.
इस बीच, माइल्ड-हाइब्रिड टेक्निक वाले फेसलिफ्टेड X7 xDrive40d पर डीजल इंजन अब 340hp और 700Nm का प्रोडक्शन करता है. जो कि आउटगोइंग मॉडल की तुलना में 75hp और 80Nm ज्यादा है. एसयूवी का डीजल वर्जन 5.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है. बीएमडब्ल्यू ने दोनों इंजनों को 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और ऑइल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा है.
बीएमडब्ल्यू एक्स7 फेसलिफ्ट की विशेषताएं और फीचर्स
- बीएमडब्ल्यू फेसलिफ्टेड X7 में स्प्लिट हेडलैंप का यूज किया गया है. इसके फ्रंट में बड़ा क्रोम किडनी ग्रिल और एलईडी डे टाइम रनिंग एलईडी lgya गया है.ये नई डिजाइन फिलॉसफी नई इलेक्ट्रिक आई7 सेडान और 7 सीरीज में भी देखी जा सकती है.
- फेसलिफ्टेड X7 के दूसरे एक्सटीरियर हाइलाइट्स में बोनट लाइन के पास एलईडी डीआरएल, आगे और पीछे के बंपर पर सिल्वर ट्रिम और 20 इंच के अलॉय व्हील और क्रोम स्ट्रिप शामिल हैं. जो रीप्रोफाइल एलईडी टेल-लाइट को जोड़ती हैं.
- बीएमडब्ल्यू x7 में कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 12.3 इंच का डिजिटल क्लस्टर और 14.9 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
- फीचर्स की बात करें तो लग्जरी SUV में 14 कलर एम्बिएंट लाइट बार, फोर जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट्स, वॉयस असिस्टेंट सिस्टम और अपडेटेड ADAS टेक्निक से लैस है.
ये भी पढ़ें: Driving Tips: मैनुअल गियर वाली गाड़ी चलाते समय ना करें ये गलतियां, वरना होगा तगड़ा नुकसान, जानें