Morning Diet For Strength: शरीर को ताकतवर बनाने के लिए कई तरह के विटामिन और प्रोटीन से भरपूर आहार का सेवन किया जाता है. लेकिन कई बार पोषक तत्वों से भरपूर आहार को सही समय से न लेने के कारण उसके कोई फायदे नहीं होते हैं बल्कि कई बार हमें नुकसान भी पहुंचा देते हैं. दरअसल खाने-पीने की चीजों को सही समय पर लिया जाए तो बॉडी दोगुनी मजबूत हो जाती है. आइए जानते हैं कुछ आहार के बारे में जिन्हें सुबह खाली पेट सेवन से जबरदस्त फायदे होते हैं.
सुबह खाली पेट पपीता और तरबूज
पपीता के सेवन से शरीर को कई तरह के फायदे होते हैं. इस डाइट में शामिल करने के लिए आप दिन में कभी भी कर सकते हैं लेकिन पेट संबंधित समस्याओं से छुटकारा के लिए पपीता को सुबह खाली पेट सेवन से कई तरह के फायदे मिलते हैं. पपीता और तरबूज में पाए जाने वाले पोषक तत्व शरीर को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ कई तरह के बैक्टीरिया से दूर रखते हैं.
इम्यूनिटी बूस्टर है गर्म पानी और शहद
गर्म पानी में शहद मिलाकर पीने से शरीर की इम्युनिटी बूस्ट होती है. यदि आप गर्म पानी में शहद रोजाना मिलाकर पीते हैं तो पेट की टॉक्सिन बाहर निकल जाती है. रोजाना गर्म पानी और शहद के सेवन से मेटाबॉलिज्म स्तर भी नियंत्रित रहता है.
भींगे नट्स और बादाम हड्डियों को बनाते हैं मजबूत
रोजाना एक मुट्ठी नट्स और बादाम को देर रात पानी में जिला कर छोड़ दें. सुबह खाली पेट नट्स और बादाम के सेवन से पेट का पीएच लेवल कंट्रोल होता है और साथ ही नट्स और बादाम में पाए जाने वाले अनेकों तरह के हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं.
खाली पेट फल का भी किया जा सकता है सेवन
शरीर को स्वस्थ तंदुरुस्त रखने के लिए सुबह खाली पेट कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर फलों का सेवन किया जा सकता है. सुबह खाली पेट फलों के सेवन से शरीर में एनर्जी विकसित होती है. केला, सेब और पपीता जैसे फलों का सेवन सुबह खाली पेट किया जा सकता है.
नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.
ये भी पढ़ें: चंद्र ग्रहण के समय ये गलतियां स्वास्थ्य के लिए हैं बेहद खतरनाक, पढ़ें बचाव
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें