Pakistan:पाकिस्तान कंगाली की कगार पर है.उसकी अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है.पाकिस्तान के लोग दो जून की रोटी के लिए तरस रहे हैं.आटे के लिए पाकिस्तान में गोलियां चल रहीं हैं.लंबी-लंबी कतारें आटे को लेने के लिए लग रहीं हैं.आलू टमाटर जैसी आम चीजों के लिए वहां दंगे हो रहे हैं.चौपट अर्थव्यवस्था ने पाकिस्तान को सबक सिखा दिया है.
अब वो भारत के सामने गिड़गिड़ा रहा है.आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान के सुर बदल गए हैं और वो शांति की बात कर रहा है.पाकिस्तान के पीएम शहबाज(Pakistan PM Shehbaz Sharif) अब शांतिदूत बनने का ढोंग कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान ने भारत के साथ तीन युद्ध लड़े हैं और पाकिस्तान सबक सीख चुका है.
जंग को लेकर गिड़गिड़ाया पाकिस्तान
पाकिस्तान ने भारत से टकराने को अपनी भूल माना है.पाकिस्तान के पीएम शहबाज ने पाकिस्तानी चैनल को दिए एक इंटरव्यू में अपनी गलती मानी है. उन्होंने कहा, ‘इंडिया हमारा पड़ोसी देश है.हम लोग अपने पड़ोसी चुन नहीं सकते पर हम लोग हैं.लेकिन ये अब हम पर निर्भर करता है कि, हम शांति से रहें और तरक्की करें या फिर एक-दूसरे से झगड़कर अपना समय और संसाधन बर्बाद करें. पाकिस्तान और भारत के बीच तीन युद्ध हो चुके हैं और इन युद्ध में जो दुष्प्रभाव हुए हैं वो हैं बेरोजगारी,गरीबी और आर्थिक नुकसान.हमने अपना सबक सीख लिया है. हम अब शांति से जीना चाहते हैं और अपनी समस्याओं को सुलझाना चाहते हैं.
पीएम मोदी से अपील
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी से कई मिन्नतें की हैं.उन्होंने कहा कि, हम गरीबी को खत्म करना चाहते हैं, देश में खुशहाली लाना चाहते हैं. हम हमारे संसाधनों को बमों और गोला-बारूद पर बर्बाद नहीं करना चाहते. यही संदेश मैं पीएम मोदी को देना चाहता हूं. शहबाज ने कहा कि हमारे पास इंजीनियर्स, डॉक्टर और कुशल मजदूर हैं. जिससे क्षेत्र में शांति की बहाली हो सके ताकि दोनों देश तरक्की कर सकें. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान को एक साथ लाने में संयुक्त अरब अमीरात अहम भूमिका निभा सकता है.
शहबाज का कश्मीर-राग
पाकिस्तानी पीएम ने कहा, ‘मैं पीएम मोदी से कहना चाहता हूं कि हम शांति से जीना चाहते हैं लेकिन कश्मीर में जो कुछ हो रहा है, उसे रोका जाना चाहिए. मानवाधिकारों का उल्लंघन बंद होना चाहिए. पीएम मोदी को मेरा संदेश यही है कि, हमें बातचीत की टेबल पर बैठना चाहिए और कश्मीर जैसे ज्वलंत मुद्दों पर गंभीर बातचीत होनी चाहिए. हम दोनों देश परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं. अल्लाह जानता है कि अगर दोनों देश इस दिशा में आगे बढ़े तो क्या होगा? ‘
वायरल हो रहा मोदी का बयान
पाकिस्तान के बदले सुर के बीच पीएम मोदी की एक रैली में दी गई स्पीच वायरल हो रही है. जिसमें वो कह रहे हैं कि, हमने पाकिस्तान की हेकड़ी निकाल दी.अब पाकिस्तान कटोरा लेकर भीख मांगने को मजबूर है.हालांकि, ये बात उन्होंने जुमलों में कही थी, लेकिन अब ये बात सही होती दिख रही है.
ये भी पढ़ें :Nepal Plane Crash: नेपाल के लिए क्यों मनहूस रही है 15 जनवरी की तारीख! पढ़ें वजह