Ola S1 Pro: बाजार में सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर से अधिक रेंज देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर डिमांड में रहते हैं। घर के आसपास सामान लेने जाना हो। नौकरीपेशा लोग हो या छात्र यह स्कूटर सबके लिए काम के हैं। बाजार में ऐसे ही दो तगड़े ईवी स्कूटर हैं जो हाई ड्राइविंग रेंज देते हैं। आइए आपको इनके बारे में बताते हैं
Ola S1 Pro
यह नेक्स्ट जेनरेशन का इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह स्कूटर बाजार में 147499 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 181 km तक की ड्राइविंग रेंज देता है। बाजार में इसके 12 कलर आते हैं। स्कूटर में साइड-स्टैंड डाउन और एंटी-थेफ्ट अलर्ट, जियो-फेंसिंग, रिवर्स मोड, गेट होम मोड, टेक मी होम लाइट्स मिलती हैं।
सभी एडवांस फीचर्स
ओला के इस जबरदस्त स्कूटर में एलईडी लाइट, 7 इंच की टच-स्क्रीन टीएफटी डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है। इसके अलावा इस हाई स्पीड स्कूटर में वाईफाई/एलटीई और जीपीएस सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें लिम्प होम मोड जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
ये भी पढे़ : इलेक्ट्रिक अवतार में लड़कियों के दिलों में जगह बनाने जल्द आ रहा Hero का ये नया स्कूटर, जानें खासियत
Ather 450S
यह धाकड़ स्कूटर 1.29 लाख रुपये में आता है। इसमें 3kWh की बैटरी है। यह स्कूटर दो वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन में आता है। स्कूटर 90 kmph की हाई स्पीड देता है। यह दमदार स्कूटर एप्रन-माउंटेड एलईडी हेडलाइट, शॉर्प एज फ्रंट एंड और शार्प रियर साइड पैनल के साथ मिलता है।
डिस्क ब्रेक की सेफ्टी
इसमें पैसेंजर सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इसमें LED लाइट, 7-इंच की टच स्क्रीन TFT डिस्प्ले मिलता है। स्कूटर में आरामदायक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और GPS सपोर्ट मिलता है। यह हाई एंड पावरफुल स्कूटर है।
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें