World Cup 2023 AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आज विश्वकप का महामुकाबला चल रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. बल्लेबाज़ी के लिए मैदान में उतरे ऑस्ट्रेलिया के दो दिग्गज ओपनर्स ने शानदार शतकीय पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के घातक बल्लेबाज डेविड वार्नर और मार्श ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की हालात पस्त कर दी.
वार्नर ने खेली शानदार पारी
David Warner’s 21st ODI century leads the Australia charge in Bengaluru 🔥@mastercardindia Milestones 🏏#CWC23 | #PAKvAUS pic.twitter.com/Zn54v1Hqm2
— ICC (@ICC) October 20, 2023
टीम के लिए पहले बल्लेबाज़ी करने उतरे ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने चिन्नेस्वामी के मैदान पर चौके और छक्कों की झड़ी लगा दी. सामने कोई भी गेंदबाज आया वार्नर इस मुकाबले में नही रुके. वार्नर ने इस मुकाबले में शानदार 150 रन बनाए. इस खबर के लिखे जाने तक वार्नर नाबाद 120 गेंदों में 150 रन बना मैदान में टिके हुए हैं. वहीं वॉर्नर ने इस दौरान कई बड़े शॉट्स खेले वार्नर ने अपने पारी के दौरान 14 चौके और 8 छक्के जड़ें.
मार्श ने दिया साथ
वहीं मार्श ने भी वार्नर का खूब साथ दिया. मार्श ने इस मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली. मार्श ने भी इस मुकाबले में जब कर चौके और छक्के जड़े. मार्श ने 108 गेंदों ने 121 रन बनाए. मार्श ने इस दौरान 10 चौके और 9 छक्के जड़ें. मार्श और वार्नर की जोड़ी ने पाकिस्तान के गेंदबाजों की हालात खराब कर दी. हालाकि शाहीन अफरीदी की गेंद को मार्श समझ नही पाए और उस्मान मीर को अपना कैच थमा बैठे.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें