World Cup 2023 IND vs BAN: भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल इन दिनो काफी अच्छे लय में दिख रहें हैं. हालाकि गिल ने अबतक विश्वकप में महज़ एक ही मुकाबले खेले है. लेकिन विश्वकप से पहले गिल का बल्ला खूब चला है. चाहे वो एशिया कप को या भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच ओडीआई सीरीज. वहीं आज बांग्लादेश के खिलाफ भी गिल टीम के प्लेइंग 11 का हिस्सा हैं. भारतीय फैंस आज गिल से बड़ी उम्मीदें लगा रहें हैं.
गिल बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
Shubman Gill needs to score 67 runs in the next 3 innings to become the fastest ever to score 2,000 ODI runs.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 19, 2023
– The Prince has arrived….!!! pic.twitter.com/IWiWBeGSOs
वहीं अगर आज में मुकाबले में गिल का बल्ला चलता है तो वह एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल गिल अगर भारत के घातक बल्लेबाज गिल अगले 3 इनिंग में अपना 67 रन पूरा कर लेते हैं तो वह ओडीआई क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरा करने वाले खिलाड़ी बन जायेंगे. आपको बता दें गिल के नाम पहले ही कई रिकॉर्ड शामिल है. वहीं अगर गिल ये भी पूरा कर लेते हैं तो उनके खाते में एक और रिकॉर्ड शामिल हो जायेगा.
गिल से बड़ी उम्मीदें
वहीं आपको बता दें भारतीय फैंस गिल से आज बांग्लादेश के खिलाफ लंबी पारी की उम्मीद कर रहें हैं. अगर गिल ऐसा करते हैं तो यह रिकॉर्ड उनके नाम आज ही हो जायेगा. वहीं आपको बता दें गिल को सितंबर महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के अवार्ड से भी नवाजा गया है. वहीं आईसीसी द्वारा हाल ही में रिलीज किए गए ओडीआई मेंस रैंकिंग में भी गिल बाकी भारतीय बल्लेबाजों से आगे दिखें. गिल इस सूची में दूसरे स्थान पर खड़े हैं.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें