World Cup 2023: इंग्लैंड और अफ़गानिस्तान के बीच कल दातों तले उंगली दबा देने वाला मुकाबला देखा गया. इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को करारी शिकस्त मिली. अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में इतिहासिक जीत हासिल की जिसके बाद पूरी अफगानिस्तान की टीम में एक खुशी की लहर दौड़ गई. वहीं इस मुकाबले में अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ों के साथ साथ गेंदबाजों ने भी खूब शानदार प्रदर्शन किया.
क्या बोले राशिद खान
Rashid Khan said “Cricket is the only source of happiness in Afghanistan, recently there was an Earthquake, many lost everything, this will give them some happiness – this is for them”. pic.twitter.com/NSOp3SP9kV
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 15, 2023
इस मुकाबले में अफगानिस्तान के ऑल राउंडर राशिद खान ने 3 विकेट चटकाए. राशिद भारतीय क्राउड के सबसे चाहिए खिलाड़ियों में से एक हैं. राशिद ने मुकाबला जीत कुछ ऐसा कहा जिसे सुन आपकी भी आंखे नम हो जाएगा. राशिद ने कहा “क्रिकेट ही अफगानिस्तान में खुशी का एकमात्र स्रोत है, हाल ही में भूकंप आया था, कई लोगों ने अपना सब कुछ खो दिया, इससे उन्हें कुछ खुशी मिलेगी – यह उनके लिए है”.
ये भी पढ़ें:ICC World Cup: भारत – पाक मुकाबले से पहले किस बात पर भड़के रोहित शर्मा, कहा मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं….
मुजीब ने दिखाया बड़ा दिल
वहीं इस मुकाबले में मन ऑफ द मैच बने मुजीब ने भी बड़ा दिल दिखाया. मुजीब ने अपने अपने जीते हुए अवार्ड को अफगानिस्तान में भूकंप प्रभावित लोगो को समर्पित किया. वहीं आपको बता दें अफगानिस्तान के लिए ये जीत काफी बड़ी मानी जा रही है. अफगानिस्तान ने इस जीत के साथ ही विश्वकप में अपना खाता खोला है. अफगानिस्तान अब विश्वकप के अंक तालिका में 7वें स्थान पर आ गई है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें