Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले ही दिन 70 विधानसभा सीट के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है इसके बाद अब 20 सीट ही बाकी बची हैं जिन पर आने वाले दिनों में कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जाएगा. आपको बताते हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंह सिंह देव के साथ किन बड़े नाम को कहां कहां से टिकट दी गई है.
ये भी पढ़ें :IRCTC कम खर्चे में दार्जिलिंग,सिक्किम और गंगटोक घूमने का दे रहा मौका,तुरंत पढ़ें पूरी डिटेल
- कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पाटन से टिकट दिया है. बता दें भूपेश बघेल अभी भी पाटन से ही विधायक हैं.
- वहीं उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव को अंबिकापुर से पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है बता दें टीएस सिंह देव को पांचवीं बार पार्टी ने टिकट दिया है.
- कांग्रेस ने बीजेपी राह पर चलते हुए बस्तर सांसद दीपक बैज को भी चित्रकोट से विधानसभा उम्मीदवार बनाया है.
- कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के गढ़ राजानंदगांव से गिरीश देवांगन को टिकट दिया है वहीं दंतेवाड़ा से के. महेंद्र वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें