World Cup 2023 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच आज विश्वकप का बड़ा मुकाबला खेला जा रहा है. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है. इस मुकाबले के लिए भारतीय फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वही भारत को इस मुकाबले में पहली सफलता मिल गई है. भारत के तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई है.
सिराज ने दिलाई पहली सफलता
L.B.W! 😎
— BCCI (@BCCI) October 14, 2023
Mohd. Siraj gets the opening wicket for #TeamIndia!
Pakistan lose Abdullah Shafique.
Follow the match ▶️ https://t.co/H8cOEm3quc#CWC23 | #INDvPAK | #MeninBlue pic.twitter.com/WJIsgxs4Ig
रोहित ने इस मुकाबले में टॉस जीत पहले गेंदबाजी का निर्माण लिया था. वही शुरुआत में पाकिस्तान के ओपनर्स इमाम उल हक और अब्दुल्लाह ने मिल कर अच्छी साझेदारी करने की कोशिश की. लेकिन सिराज ने दोनो की साझेदारी को तोड़ डाला. सिराज ने अपने चौथे स्पेल में अब्दुल्लाह का विकेट चटकाया. अब्दुल्लाह ने 24 गेंद खेल कर 20 रन बनाया. वह मोहम्मद सिराज की गेंद को समझ नही पाए और एलबीडब्ल्यू में अपनी विकेट दे बैठे.
बाबर की हुई एंट्री
आपको बता दें पाकिस्तान के लिए यह बड़ा झटका है. दरअसल पिछले मुकाबले में अब्दुल्लाह ने अच्छी पारी खेली थी. वही भारत को पावरप्ले में यह बड़ी सफलता हाथ लगी है. वहीं अब बल्लेबाजी करने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म आएं हैं. दरअसल बाबर आज़म पहली बार भारत की ज़मीन पर भारत से मुकाबला खेल रहे हैं. ऐसे में बाबर के लिए यह मुकाबला बेहद खास माना जा रहा है. वहीं बाबर का साथ देने के लिए इमाम उल हक मैदान पर टिक हुए हैं. और बाबर के साथ बड़ी साझेदारी की तलाश में है. वही दूसरी ओर बुमराह अपनी पहली विकेट की तलाश में हैं.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें