ICC World Cup: भारत की मेजबानी में आज न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच विश्वकप का 11वां मुकाबला खेल जा रहा है. इस मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की टीम कुछ खास बड़ा स्कोर खड़ा नही कर पाई. बांग्लादेश ने 50 ओवर में 9 विकेट गवा कर 245 रन बनाया. इस मुकाबले में लॉकी ने न्यूज़ीलैंड के लिए शानदार गेंदबाजी की. वहीं बांग्लादेश के दो बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेली.
रहीम ने खेली शानदार पारी
ICC Men’s Cricket World Cup 2023
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) October 13, 2023
Bangladesh 🆚 New Zealand🏏
New Zealand need 246 Runs to Win
Photo Credit: ICC/Getty#BCB | #NZvBAN | #CWC23 pic.twitter.com/hTHokNF9je
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को पहले ही ओवर में जबरदस्त झटका लगा और टीम का पहला विकेट बिना खाता खोले गिर गया. लिटन दास बिना एक भी रन बनाए पवेलियन लौट गाएं. वहीं तांजीद हसन और हसन मिराज ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 40 रन बनते ही बांग्लादेश को तांजीद हसन के रूप में दूसरा झटका लगा. तांजीद 16 रन बना कर पवेलियन लौट गाएं. इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और ताश के पन्नो की तरह विकेट गिरते रहे. 56 रन बनते ही मेहदी हसन और शान्ति पवेलियन लौट गए.
ये भी पढ़ें:ICC World Cup: भारत – पाक मुकाबले से पहले किस बात पर भड़के रोहित शर्मा, कहा मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं….
लॉकी ने चटकाए 3 विकेट
वही कप्तान शाकिब और रहीम ने मिल कर टीम को संभाला और टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया. शाकिब ने 51 गेंदों में 40 रनो की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौका और 2 छक्का जड़ा. वहीं इसके बाद रहीम ने टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेली. रहीम ने 75 गेंदों में 66 रनो की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के जड़ें. महमदुल्ला ने भी टीम के लिए शानदार 41 रनो की नाबाद पारी खेली. न्यूज़ीलैंड के गेंदबाजों में लॉकी ने शानदार 3 विकेट चटकाए. हेनरी और बोल्ट के नाम 2-2 विकेट रहा.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें