Most Powerful Vegetables for Health: सब्जी के सेवन से शरीर को कई तरह के पोषक तत्व मिलते है. इतना ही नहीं बच्चों से लेकर बुजुर्ग को सब्जियों की सेवन से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं जड़ और कंद वाली सब्जियां का सेवन कई तरह की बीमारियों को जड़ से खत्म करने का भी काम करतीं हैं. यदि आप इन सब्जियों का सेवन करते हैं तो आपको हार्ट ब्लड, ब्लड शुगर लेवल, कमजोरी, जौंडिस और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा कम हो जाता है.
सब्जियों में पाए जाते हैं ये पोषक तत्व
अलग-अलग तरह की सब्जियों में अलग-अलग तरह के विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं. हरी और पत्तेदार सब्जियों में आयरन, विटामिन A, विटामिन B, विटामिन C और कैल्शियम के तत्व पाए जाते हैं. कई सब्जियों में प्रोटीन भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. जो स्वास्थ्य को कई तरह से लाभ पहुंचाते है.
हार्ट के लिए रामबाण हैं ये सब्जियां
हार्ट के लिए हरे पत्तेदार सब्जियों के साथ-साथ गाजर, प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च जैसे सब्जियों का सेवन किया जाता है. यदि आप हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान हैं तो रोजाना एक ग्लास चुकंदर का भी सेवन कर सकते हैं. इससे आपका ब्लड प्रेशर लेवल कंट्रोल रहेगा. लहसुन हार्ट के मरीजों के लिए रामबाण माना जाता है.
ये भी पढ़ें: कच्चे प्याज से मिलते हैं गजब के फायदे, इन बीमारियों से भी दिलाता है निजात
कैंसर से दिलातीं हैं राहत
कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से राहत पाने के लिए कई तरह की सब्जियों का प्रयोग किया जाता है. ग्रसित व्यक्ति अपने खाने में लहसुन, प्याज, हल्दी, अदरक, गाजर, टमाटर, कद्दू जैसी सब्जियों का सेवन करे तो कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से राहत मिलती है.
शरीर की कमजोरी को करती हैं खत्म
यदि आप कमजोरी की समस्या से परेशान है तो रोजाना हरी सब्जियों का सेवन आपको स्वस्थ बना सकता है. इसके साथ ही आप अपने रोजाना डाइट में चुकंदर की एक ग्लास जूस का सेवन करते हैं तो शरीर में प्रचुर मात्रा में ब्लड सर्कुलेट होता है. जिससे शरीर को कई तरह की बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है और साथ ही साथ शरीर में खून की कमी पूरी होती है.
नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें