Beetroot Facial: महिलाएं अपने चेहरे पर ग्लोइंग पाने के लिए कई तरह के ड्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इन प्रोडक्ट्स में केमिकल होने की वजह से कोई खास असर नहीं दिखता है यदि आप भी अपने चेहरे पर शानदार ग्लोइंग पाना चाहते हैं तो चुकंदर का इस्तेमाल कर सकते हैं. चुकंदर को कई तरह के औषधीय पदार्थ के साथ मिलकर पेस्ट तैयार किया जाता है जिसके बाद चेहरे पर लगाने से शानदार ग्लोइंग वापस आती है.
त्वचा के लिए लाभकारी है चुकंदर
चुकंदर में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं जो चेहरे के डार्क सर्कल को खत्म कर शानदार ग्लोइंग दिलाने में मदद करता है. चुकंदर के जूस के सेवन से भी शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं. यदि आप इसका रोजाना सेवन करते हैं तो आपके चेहरे पर लालिमा आती है. चुकंदर त्वचा को तारो ताजा बनाता है.
दही के साथ बनाएं फेस मास्क
• दही के साथ चुकंदर के फेस मास्क को बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बड़ा चुकंदर लेकर उसे अच्छे से धो लेना होगा.
• अच्छे तरीके से धोने के बाद उसे मिक्सी में पीस लें.
• पीसने के बाद दो चम्मच दही डालकर अच्छे तरीके से मिला लें.
• फिर गुलाब जल का प्रयोग कर चेहरे पर लगा लें और कुछ देर के लिए छोड़ दें.
• 20-25 मिनट बाद अच्छे से सुख जाए तो ठंडे पानी से धो लें.
ये भी पढ़ें: सर्दी के दिनों में इन चीजों का जरुरत से ज्यादा सेवन आपको कर देगा बीमार, पढ़ें
शहद के साथ बनाएं फेस मास्क
• शहद के साथ फेस मास्क बनाने के लिए दो बड़े चुकंदर को लेकर मिक्सी में अच्छे से पीस लें.
• अच्छे से पीसने के बाद उसमें एलोवेरा जेल और दो चम्मच शहद डालकर मिक्स कर लें.
• मिक्स करने के बाद उसे 5-10 मिनट तक के लिए छोड़ दें.
• मिक्स किए गए पेस्ट को आप अपने चेहरे पर लगाकर 20-25 मिनट के बाद उसे ठंडे पानी से धो लें.
• शानदार ग्लोइंग के लिए सप्ताह में इसका दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं.
नोट: लेख में दी गई जानकारी की सटीकता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. लेकिन फिर भी इस पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. हमारा उद्देश्य आपको सिर्फ जानकारी उपलब्ध कराना है. Bloggistan इसकी नैतिक जिम्मेदारी नहीं लेता.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें