Weather Update: देश के कई राज्यों में मानसून जाते-जाते भी बरस रहा है और कुछ राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है आज भी उत्तर भारत के बिहार,झारखंड में भारी बारिश पड़ सकती है. वहीं पश्चिम बंगाल सिक्किम उड़ीसा में भी हल्की बारिश देखने को मिलेगी.
दिल्ली में नहीं होगी बारिश
दिल्ली में आज बारिश की संभावना नहीं है लेकिन दिल्ली में तेजी के साथ तापमान गिर रहा है. आज राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री और अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री रहने की संभावना है. पिछले चार दिनों से दिल्ली के तापमान में गिरावट आ रही है और धीरे-धीरे दिल्ली से गर्मी का प्रकोप कम हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Vande Bharat: वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की पहली झलक आई सामने,होटल जैसा है अंदर से लुक
बिहार में येलो अलर्ट जारी
बिहार में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि आम लोगों से आग्रह है कि मौसम संबंधी सावधानियां बर्तन और जल भराव कच्चे रास्तों एवं भारी बारिश वाले क्षेत्रों में जाने से बचें.
इन राज्यों होगी हल्की बारिश
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी हल्की बारिश के आज आसार हैं वहीं बात उत्तर प्रदेश की करें तो पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश सहित महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में आज हल्की की बारिश देखने पर मिल सकती है. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल में आज बारिश की संभावना नहीं है.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें