Pakistan Team: आगामी विश्व कप को लेकर सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई है. विश्व कप 5 अक्टूबर से भारत में शुरू होगा. इस महा मुकाबले में कई बड़े मैच देखने को मिल सकते हैं जिसमें से एक मैच 14 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान होने वाला है. वहीं विश्व कप से पहले पाकिस्तान की टीम में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि विश्व कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान की टीम में कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं और कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
शादाब के लिए मुसीबत
दरअसल एशिया कप में मिली जबरदस्त हार के बाद पाकिस्तान की टीम में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा. टीम मैनेजमेंट अपने खिलाड़ियों से काफी नाराज दिख रही है. पाकिस्तानी टीम के कई बड़े खिलाड़ियों ने उम्मीद से नाकाम प्रदर्शन किया. इसमें से इस सबसे बड़ा नाम पाकिस्तान के उप कप्तान शादाब खान का है. शादाब खान एशिया कप में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. वहीं अब ऐसा माना जा रहा है कि शादाब खान से यह बड़ी जिम्मेदारी ली जा सकती है और उप कप्तान के रूप में रूप में शाहीन शाह अफरीदी को चुना जा सकता है. शादाब एशिया कप में सिर्फ 6 विकेट ही ले सके. वही सुपर 4 में श्रीलंका के खिलाफ उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. वैसे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शादाब के लिए बड़ी मुसीबत आ सकती है.
ये भी पढे़ : Ganesh Chaturthi: खिलाड़ियों ने पत्नी संग मनाया गणेश उत्सव, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
यही नहीं ऐसा माना जा रहा है कि शादाब को विश्व कप की टीम से बाहर भी किया जा सकता है और उनके बदले टीम में स्पिन गेंदबाज अबरार अहमद को टीम में चुना जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो अबरार के लिए यह उनका डेब्यू मुकाबला होगा. दरअसल अबरार ने अब तक पाकिस्तान के लिए सिर्फ टेस्ट मैच ही खेले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता इमाम उल हक अबरार के प्रदर्शन से काफी खुश है और उन्हें विश्व कप में मौका दे सकते हैं अगर ऐसा होता है फरवरी के लिए यह बड़ी बात होगी.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें