Jawan : सिनेमा घरों में शाहरुख खान (Shahrukh khan) की फिल्म जवान (Jawan) जवान गदर मचा रही है. फिल्म को दर्शकों और प्रसंसको से भरपूर प्यार मिल रहा है. जिस कारण जवान ने 8 दिनों में वर्ल्ड वाइड करीब 700 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. ‘गदर 2 और पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी को टक्कर देने वाली जवान ने देशभर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, अब फिल्म के नौवें दिन का कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ गया है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि नयनतारा और विजयसेतुपति स्टारर इस फिल्म ने शुक्रवार को कितना करोड़ का बिजनेस किया है.
फिल्म ने 9 वें दिन किया इतने करोड़ का बिजनेस
Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, ‘जवान’ के दूसरे वीकेंड में इसकी कमाई में थोड़ी उतार चढ़ाव देखने को मिली. शाहरुख खान की फिल्म ने 15 सितंबर यानी शुक्रवार को करीब 20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है जो इस फिल्म की अब तक की सबसे कम कमाई है. हालांकि, इस फिल्म ने पहले वीकेंड में जबरदस्त कमाई कर बॉलीवुड में एक नया इतिहास रच दिया है. किंतु अब ये आंकड़ा कम होता दिखाई पड़ रहा है. बता दें, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का टोटल कलेक्शन 409.88 करोड़ पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें : बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता Elvish Yadav ने खास अंदाज में किया अपना बर्थडे सेलिब्रेट, देखें विडियो
Jawan : बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- पहला दिन – 75 करोड़
- दूसरा दिन – 53.23 करोड़
- तीसरा दिन – 77.83 करोड़
- चौथे दिन – 80.1 करोड़
- पांचवें दिन – 32.92 करोड़
- छठे दिन – 26 करोड़
- सातवे दिन – 23.2 करोड़
- अंठवा दिन – 21.6 करोड़
- नौवें दिन – 20 करोड़
‘गदर 2’ और ‘पठान’ से निकल सकती है आगे
आपकी जानकारी के लिए बता दें, ‘गदर 2’ ने 35 दिनों में करीब 675 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि किंग खान ने इसके रिकॉर्ड को महज 8 दिनों में ही ब्रेक कर दिया है. फिल्म ने 8 दिन में 696 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया है. वहीं, इसके बढ़ते आंकड़े को देख अनुमान लगाया जा रहा है कि जवान जल्द ही ‘पठान’ के 1000 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ेगी.
आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें