Hindi Diwas 2023 : हमारे देश की पहचान हिंदी से होती है. लेकिन आज कहीं न कहीं इसका अस्तित्व खतरें में जाता दिखाई पड़ रहा है जिस वजह से हर साल 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिन्दी दिवस (Hindi Diwas 2023) के रूप में मनाते हैं. इस प्रथा की शुरुआत सन 1949 में ही शुरू की गई थी जो आज तक चलते आ रही है. कहा जाता है कि हिंदी को अंग्रेजों के चंगुल से छुड़ाने के लिए महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू आदि ने एक लंबी लड़ाई लड़ी थी. ऐसे में आज के दिन आस पास के लोगों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देना तो बनता है.आज हम आपको इस लेख में हिंदी के कुछ संदेश बताएंगे जिसे भेजकर आप अपने करीबियों के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं.
Hindi Diwas 2023 Wishes
<< हिंदी सिर्फ भाषा नहीं,
हम भारतीय की पहचान है,
चलो सब मिलकर हिंदी बोलें
हिंदी सीखे, और सिखाएं..
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!!
<< हम सबका अभिमान है हिंदी,
हिंदुस्तान की शान है हिंदी…
ये भी पढ़े: Ganesh Chaturthi : बप्पा को भोग लगाने के लिए बाजार से नहीं बल्कि घर पर बनाएं मोदक, यहां पढ़ें रेसिपी
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
<< हिंदी है भारत की आशा
हिंदी है भारत की भाषा…
हिंदी दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!!
<< हिंदी के बिना है हिंदुस्तान अधूरा,
जैसे बिना सांसे हमारा जीवन..
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!!
<< हिंदुस्तान की शान है हिंदी,
हर हिन्दुस्तानी की पहचान है हिंदी,
क्योंकि हमारे दिल में,
विराजमान है हिंदी…
जय हिंद, जय भारत!!!
<< आओ हिन्दी दिवस पर मिलकर जश्न मनाएं
सबके दिल में हिंदी की महत्त्व को जगाएं…
हिंदी दिवस की ढेरों बधाई!!!
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें