Mahindra Thar Launch: कई वर्षो बाद महिंद्रा थार(Mahindra Thar) की मार्केट में एंट्री होने वाली है. महिंद्रा अपनी सबसे सस्ती थार 2WD यानी रियल व्हील ड्राइव मॉडल आज (9 जनवरी) को लॉन्च करने वाली है. माना जा रहा था कि इसे ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन इसे इस इवेंट से पहले ही लॉन्च किया जाएगा. हालांकि,कंपनी ने लॉन्च डेट को लेकर कोई ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं किया है. बीते दिनों थार के फोटो, कलर(गोल्डन कलर),इंटीयिर की डिटेल भी सामने आ चुकी है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 10 लाख रुपए से कम होगी.
AX Opt और LX वैरिएंट मिलेंगे
थार 2WD में डीजल इंजन के साथ टू-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा. लीक हुई डिटेल्स के मुताबिक ये SUV ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट जैसे दो नए कलर्स में मिलेगी. इसके अलावा एक्वामरीन, नेपोली ब्लैक, रेड रेज और गैलेक्सी ग्रे कलर का भी ऑप्शन मिलेंगे इस 2WD मॉडल को वैरिएंट्स AX Opt और LX में लॉन्च किया जाएगा.
इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए जाएंगे जो आपको फोर व्हील ड्राइव में भी मिलते हैं. जैसे बंपर, मोल्डेट फुटस्टेप, 18-इंच का अलॉय व्हील. इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), इलेक्ट्रिक आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM’s), फॉग लैंप, क्रूज कंट्रोल, रूफ माउंटेड स्पीकर और टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम भी मिलेगी.
कैसा होगा इसका इंजन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया है, जो 3,500 rpm पर 118 bhp की मैक्सिमम पावर और 1,750-2,500 rpm पर 300 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.कंपनी इस इंजन का इस्तेमाल मराजो में भी कर रही है. इसके अन्य इंजन ऑप्शन में 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 152hp का पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं, 320Nm टॉर्क वाले ऑप्शन में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलता है. इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
महिंद्रा थार 2WD में एंट्री लेवल वैरिएंट भी होगा
कंपनी ने थार 2WD में एक नया ऑटो स्टार्ट-स्टॉप फंक्शनैलिटी और सेंटर कंसोल में एक लॉक-अनलॉक बट जोड़ा है. इंजन छोटा होने और फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम नहीं होने की वजह से महिंद्रा थार 2WD की कीमत बहुत कम हो सकती है. अभी थार की कीमत 13.58 लाख से 16.28 लाख रुपए तक है. हालांकि, इन चेंजेस के चलते इस ऑफरोड गाड़ी पर टैक्स छूट भी मिलेगी. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख से कम होगी.
महिंद्रा थार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
- महिंद्रा थार 2W के इन्फोटेनमेंट सिस्टम में एक ऑक्स पोर्ट, दो USB पोर्ट मिलेंगे.
- महिंद्रा थार में LED हेडलाइट, LED DRLs, अलॉय व्हील्स, हार्ड/ सॉफ्ट रूफटॉप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ISOFIX
- माउंट्स के साथ फॉरवर्ड-फेसिंग रियर सीट्स, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स मिलते हैं.
- थार को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
- कंपनी ने इसके 5-डोर मॉडल को लॉन्च करने की तैयार भी कर ली है.
ये भी पढ़ें: Ola Electric: Ola S1 और Ola S1 Pro का Gerua Edition हुआ लॉन्च, जानें इसके जबरदस्त फीचर्स और कीमत