ऑटोबिना तेल-पानी के 60km दौड़ेगी ये Electric Bicycle,जानें कीमत...

बिना तेल-पानी के 60km दौड़ेगी ये Electric Bicycle,जानें कीमत और फीचर्स

-

होमऑटोबिना तेल-पानी के 60km दौड़ेगी ये Electric Bicycle,जानें कीमत और फीचर्स

बिना तेल-पानी के 60km दौड़ेगी ये Electric Bicycle,जानें कीमत और फीचर्स

Published Date :

Follow Us On :

इन दिनों बाजार में कंपनियां इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Bicycle) को लॉन्च कर रही है. जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. जो मार्केट में एक नए मॉडल और बेहतरीन फीचर्स के साथ आ रही है. इतना ही नहीं इनमें लगी बैटरी एक बार के चार्ज में लगभग 25 से 60 किलोमीटर का रेंज देती हैं. इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक साइकिल डिस्क ब्रेक और बेहतर हैवी फ्रेम से जोड़ी गई है. जिसे ग्राहकों को बेस्ट ऑफर के साथ खरदाने का मौका दे रही है. अगर आप अपने लिए बिना किसी खर्च वाली और अच्छी रेंज वाली इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदना चाहते हैं. तो आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ विकल्प लेकर आए है. आइए इनके कीमत सहित अन्य जानकारियां जानते हैं.

Electric Bicycle
Electric Bicycle (google)

27.5 T Voltic 17.5 Electric Bicycle

कंपनी ने इसे रेड कलर ऑप्शन में पेश किया है. जिसमें डुअल डिस्क ब्रेक और 48 वॉट का लिथियम बैटरी पैक जोड़ा है. जिसे एक बार के फुल चार्ज में लगभग 60 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है. इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है.

ये भी पढ़े: जब तेज झटका लगने पर अचानक खुल जाएं कार के Airbag, उस दौरान भूल कर न करें ये गलती

Leader E-power L7 इलेक्ट्रीक साइकिल

इस इलेक्ट्रीक साइकिल को हीरो कंपनी ने 5.8 AH IP67 रेटेड बैटरी पैक से जोड़ा गया है. इसके अलावा डुअल डिस्क ब्रेक और 7 स्पीड स्पीड गियर बॉक्स जोड़ा है. इतना ही नहीं इसका फ्रेम 18.5 इंच और 250W BLDC रियर हब मोटर दिया हुआ है. जिसे एक बार के फुल चार्ज में लगभाह 60 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है.

EMotoRoad X1 Mountain इलेक्ट्रीक साइकिल

यह इलेक्ट्रीक साइकिल स्लेटी और नीले कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. जिसमें कंपनी ने 18 इंच का फ्रेम और 7.65 Ah Li-lon बैटरी पैक जोड़ा है. इसके अलावा इसे 250 वॉट हाई स्पीड रियर हब इलेक्ट्रीक मोटर से जोड़ा है. जिसे एक बार के फुल चार्ज में 40 किमी तक चलाया जा सकता है.

आपके लिए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Vivek Yadav
Vivek Yadavhttps://bloggistan.com
विवेक यादव डिजिटल मीडिया में पिछले 2 सालों से काम कर रहे हैं. Bloggistan में विवेक बतौर सब एडिटर कार्यरत हैं. इससे पहले`द बेगुसराय' के साथ इन्होंने अपनी पारी खेली है. ऑटो और टेक पर लिखने में इनकी विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से अपनी स्नातक की पढ़ाई की है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Aprilia RS 440 : 180 Kmph की टॉप स्पीड के साथ इस बाइक ने मचाई धूम, मिलेंगे पावरफुल इंजन

Aprilia RS 440 : इटालियन वाहन निर्माता कंपनी अप्रिलिया...

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी में आज नहीं उछाल,जानें आज का ताजा भाव

Gold Silver Price Today: सोना हो या चांदी,देश में...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you