इन दिनों बाजार में कंपनियां इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Bicycle) को लॉन्च कर रही है. जिसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. जो मार्केट में एक नए मॉडल और बेहतरीन फीचर्स के साथ आ रही है. इतना ही नहीं इनमें लगी बैटरी एक बार के चार्ज में लगभग 25 से 60 किलोमीटर का रेंज देती हैं. इसके अलावा ये इलेक्ट्रिक साइकिल डिस्क ब्रेक और बेहतर हैवी फ्रेम से जोड़ी गई है. जिसे ग्राहकों को बेस्ट ऑफर के साथ खरदाने का मौका दे रही है. अगर आप अपने लिए बिना किसी खर्च वाली और अच्छी रेंज वाली इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदना चाहते हैं. तो आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ विकल्प लेकर आए है. आइए इनके कीमत सहित अन्य जानकारियां जानते हैं.
27.5 T Voltic 17.5 Electric Bicycle
कंपनी ने इसे रेड कलर ऑप्शन में पेश किया है. जिसमें डुअल डिस्क ब्रेक और 48 वॉट का लिथियम बैटरी पैक जोड़ा है. जिसे एक बार के फुल चार्ज में लगभग 60 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है. इसकी टॉप स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है.
ये भी पढ़े: जब तेज झटका लगने पर अचानक खुल जाएं कार के Airbag, उस दौरान भूल कर न करें ये गलती
Leader E-power L7 इलेक्ट्रीक साइकिल
इस इलेक्ट्रीक साइकिल को हीरो कंपनी ने 5.8 AH IP67 रेटेड बैटरी पैक से जोड़ा गया है. इसके अलावा डुअल डिस्क ब्रेक और 7 स्पीड स्पीड गियर बॉक्स जोड़ा है. इतना ही नहीं इसका फ्रेम 18.5 इंच और 250W BLDC रियर हब मोटर दिया हुआ है. जिसे एक बार के फुल चार्ज में लगभाह 60 किलोमीटर तक आसानी से चलाया जा सकता है.
EMotoRoad X1 Mountain इलेक्ट्रीक साइकिल
यह इलेक्ट्रीक साइकिल स्लेटी और नीले कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. जिसमें कंपनी ने 18 इंच का फ्रेम और 7.65 Ah Li-lon बैटरी पैक जोड़ा है. इसके अलावा इसे 250 वॉट हाई स्पीड रियर हब इलेक्ट्रीक मोटर से जोड़ा है. जिसे एक बार के फुल चार्ज में 40 किमी तक चलाया जा सकता है.
आपके लिए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें