Weather Update: देश के कई राज्यों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश देखने को मिल रही है. अब मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों के लिए पूर्वोत्तर भारत के कई इलाकों में भारी बारिश होने का सिलसिला जारी रहेगा. आइए देश के मौसम की जानकारी विस्तार से बताते हैं.
दिल्ली में गर्मी करेगी लोगों को बेहाल
मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली के लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ेगा. लेकिन कहीं कहीं दिल्ली में बादल भी छाए रहेंगे.दिल्ली में तापमान की बात करें तो आज राजधानी में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक अगस्त के अंत तक दिल्ली में ऐसा ही मौसम रहेगा.
यूपी में ये रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार आज (27 अगस्त) को उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना कम है.राज्य में गर्मी और उमस लोगों को परेशान करेगी. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 28 और अधिकतम तापमान 35 रहेगा.
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
वही देश के दूसरे राज्यों की बात करें तो आज बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल,जम्मू कश्मीर, सिक्किम,तमिलनाडु में बारिश होने की उम्मीद है. इसके साथ मेघालय,असम और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
हिमाचल-उत्तराखंड में होगी हल्की बारिश
उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुआ. कुल्लू मंडी नेशनल हाइवे पिछले 4 दिन से बंद है. हिमाचल प्रदेश में अब तक भारी बारिश के कारण 350 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 8000 करोड़ से ज्यादा संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं उत्तराखंड के कुछ लाखों में आज भारी बारिश हो सकती है और बिजली कड़कने की भी संभावना है.
आपकेलिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें