Tilak Varma: भारतीय टीम में वेस्ट इंडीज़ दौरे पर डेब्यू करने वाले युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा इन दिनों काफी चर्चे में है. दरअसल तिलक का नाम 17 सदस्यों वाली एशिया कप की टीम में आया है. जिसके बाद उनके फैंस उन्हे काफी मुबारकबाद पेश कर रहे हैं. वही तिलक वर्मा के लिए भी यह किसी सपने से कम नही होगा. वह एशिया कप जैसे बड़े मुकाबले में भारतीय टीम में डेब्यू करेंगे. वही तिलक इसको लेकर काफी ज्यादा इमोशनल भी है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है जिसमे तिलक काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं.
इमोशनल हुए तिलक वर्मा
🗣️🗣️ I want to do well and I’m pretty confident playing one day cricket.@TilakV9 describes his feelings after getting selected for #AsiaCup2023 👌👌 – By @RajalArora #TeamIndia pic.twitter.com/79A85QGcug
— BCCI (@BCCI) August 22, 2023
वही वीडियो में इमोशनल होते हुए तिलक कहते है कि भारत के लिए वनडे में खेलना यह उनके लिए किसी सपने से कम नही है. उन्होंने कहा मैं पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय टी 20 में डेब्यू किया हूं और अब वनडे फॉर्मेट में चुना गया हूं. फिलहाल मैं इसके लिए खुद पर काम कर रहा हूं. इसके साथ ही बात चीत के इस वीडियो में तिलक ने कप्तान रोहित शर्मा का भी आभार जताया. तिलक ने कहा रोहित शर्मा ने मुझे हमेशा सपोर्ट किया है. खासकर रोहित शर्मा ने मुझे आईपीएल में बहुत ज़्यादा सपोर्ट किया है. गौरतलब हो के तिलक आईपीएल में जिस टीम के लिए खेलते है रोहित उस टीम के कप्तान है.
ये भी पढ़ें : IND vs IRE: भारत और आयरलैंड के मैच से पहले जान ले यह बड़ा बदलाव, इस खिलाड़ी की होगी एंट्री
तिलक ने खोले कई राज़
बात करते हुए तिलक ने कई राज भी खोले तिलक ने बताया के आईपीएल के डेब्यू के दौरान वह काफी जायदा नर्वस थे. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हे हौसला दिया था और बोला था जाकर खुद को एक्सप्रेस करो. आगे तिलक बताते है के रोहित ने उनसे कहा था के कभी कोई सवाल पूछने में हिचकिचाना नही.
गौरतलब हो के भारत ने एशिया कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. जिसको लेकर सभी खिलाड़ी काफी ज्यादा उत्साहित लग रहे है. इस टीम में दिग्गज खिलाड़ियों के साथ साथ युवा चेहरे को भी शामिल किया गया है. साथ ही भारतीय टीम एशिया कप के लिए अपना अभ्यास जल्द ही शुरू करने वाली है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें