Weather Update: पहाड़ी हिमाचल और उत्तराखंड सहित देश के कई राज्यों में मानसून की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. उत्तर पश्चिम सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश लगातार हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 दिन तक उत्तर पश्चिम भारत ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. हिमाचल में भारी बारिश के कारण अब तक जान माल का भारी नुकसान हुआ है. आइए आपको बताते हैं कि देश के मौसम का हाल आज क्या रहेगा.
दिल्ली में हो सकती है हल्की बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले 3 दिन तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है लेकिन दिल्ली में उमस बरकरार रहेगी. फिलहाल दिल्ली के लोगों को गर्मी से ज्यादा राहत नहीं मिलेगी. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहेगा.
ये भी पढ़ें :Seema Haider Case: सीमा हैदर की इस बात पर आग बबूला हो गया पूर्व पति गुलाम हैदर, कर दिया ये बड़ा ऐलान
यूपी में ये रहेगा मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक 22 अगस्त तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश थोड़ी ज्यादा पड़ सकती है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज तापमान की बात करें तो राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री रह सकता है.
इन राज्यों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने आज से लेकर 22 अगस्त तक अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट दिया है.वहीं पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, असम, सिक्किम, मेघालय मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है.
पहाड़ी राज्यों में 23 अगस्त तक होगी बारिश
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में बारिश लगातार कहर बरपा रही है. भूस्खलन के कारण अब तक बड़ी संख्या में लोगों की जान जा चुकी है. राज्य में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारी बारिश को प्राकृतिक आपदा घोषित कर दिया है. आज भी हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वही बात उत्तराखंड की करें तो उत्तराखंड में भी लगातार कुछ इलाकों में भारी बारिश हो रही है.
आपकेलिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें