Longest Running TV Shows: फिल्मों से लेकर ओटीटी पर कलाकारों ने धमाल मचाया हुआ है। लेकिन इसी बीच कई ऐसे धारावाहिक है जो लंबे समय से दर्शकों के बीच लोकप्रिय होते आ रहे हैं। पुराने समय में सास बहू के सीरियल लोगों के लिए बहुत लोकप्रिय थे जो आज के समय में भी काफी फेमस है वही इसके अलावा कई ऐसे कॉमेडी शोस है जो दर्शकों को बहुत आ रहे हैं। और यही कारण है कि काफी लंबे समय से यह धारावाहिक फैशन की दुनिया में अपना रंग जमा चुके हैं जिसे हर एक दिन लोग देखना पसंद करते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे धारावाहिक के नामों के बारे में बताएंगे जो लोकप्रिय होने के कारण लंबे समय से टेलीविजन पर अपनी धाक जमाए हुए हैं।
लंबे समय से चल रहे हैं ये धारावाहिक
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
लंबे समय से चल रहे शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा 28 जुलाई 2008 से चल रहा है और आज तक इस शो ने अपने 3.520 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा 1 कॉमेडी पारिवारिक हंसी मजाक वाला धारावाहिक है जो सामाजिक मुद्दों की जागरूकता को और भी ज्यादा बढ़ाता है। किस के शुरुआती कलाकार रहे हैं। जेठालाल के रूप में दिलीप जोशी, दया के रूप में दिशा वकानी और शैलेश लोढ़ा ने इस ओके कथाकार तारक मेहता की भूमिका निभाई।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
यह रिश्ता क्या कहलाता है 12 जनवरी 2009 से चलता आ रहा है। आज के समय में भी इस धारावाहिक को पसंद करने वाले बहुत सारे लोग हैं। इस धारावाहिक में टेलीविजन की दुनिया में अपनी खास पकड़ बना लिया है। इस धारावाहिक में सबसे पहले हिना खान करण मेहरा शिवांगी जोशी और मोहसिन खान कलाकार थे। लेकिन बदलते साल के साथ अक्टूबर 2021 से नए चेहरे कहानी की तीसरी पीढ़ी से जुड़ चुके हैं। जिसमें प्रणाली राठौर हर्षद चोपड़ा नायरा और कार्तिक की दमदार जोड़ी शामिल है। यह रिश्ता क्या कहलाता है शो ने अब तक अपने 3792 एपिसोड पूरे कर लिए हैं।
यह भी पढ़े:- Nitin Desai Daughter Mansi: नितिन देसाई के निधन से हिला पूरा बॉलीवुड, बेटी मानसी ने लगाई इंसाफ की गुहार
कुमकुम भाग्य
कुमकुम भाग्य अभी इन सभी धारावाहिकों में से एक है जो लंबे समय से टेलीविजन पर चला आ रहा है 15 अप्रैल 2014 से कुमकुम भाग्य टेलीविजन पर लोकप्रिय हुआ है। 2014 से 2021 तक सृति झा और शब्बीर आहलूवालिया ने मुख्य भूमिका निभाई थी अगली पीढ़ी तक पहुंचते-पहुंचते इस धारावाहिक में मुग्धा जैसे नए चेहरे भी जुड़े हैं।
भाभी जी घर पर है
भाभी जी घर पर है शो ने अपने मजाकिया और मनोरंजक अंदाज से लोगों को लुभा लिया है। यह धारावाहिक दो जोड़ों के इर्द-गिर्द घूमता है जो पड़ोसी का किरदार निभाते हैं। विभूति नारायण मिश्रा और तिवारी। यह दोनों पति एक दूसरे की पत्नियों को बहुत पसंद करते हैं। एक दूसरे की पत्नियों का ध्यान खींचने के लिए एक से बढ़कर एक कोशिश करते हैं। इस धारावाहिक की शुरुआत 2 मार्च 2015 को हुई थी और अब तक इस धारावाहिक में अपने 18 से 54 एपिसोड पूरे कर लिए हैं।
आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें