Silver Payal Designs: महिलाओं को गहनों का बहुत शौक होता है। खासकर चांदी के पायल के नए-नए डिजाइंस पहनना महिलाओं को बहुत अच्छा लगता है। इस आर्टिकल में हम आपको पायल के कुछ ऐसे कलेक्शंस दिखाएंगे जो आपके त्योहार वाले लोग को कंप्लीट करेंगे। इसके अलावा यह पायल के डिजाइन कुछ ऐसे हैं। जिसे आप अपनी बहू की मुंह दिखाई पर गिफ्ट भी कर सकती हैं। इन चांदी के पायलों की खास बात तो यह है कि यह सिंपल सोबर डिजाइन में आपको स्टाइलिश लुक देते हैं और फुल पैसा वसूल है। जिसे आप कम दाम में बहुत लंबे समय तक पहन सकती हैं। सुहागन के लिए श्रृंगार बहुत मायने रखता है और पायल के बिना महिला का सोलह सिंगार भी अधूरा सा लगता है तो चलिए सिल्वर पायल के लेटेस्ट कलेक्शन देखते हैं।
पैरों की खूबसूरती बढ़ा देंगे ये पायल के डिजाइंस
सिंपल सोबर डिजाइन
यह वाला सिल्वर पायल का डिजाइन आपके पैरों को खूबसूरत लुक देगा अगर आप एक नई नवेली बहू है, तो आप रोजाना इस पायल को घर में पहन सकती हैं। इसका मिनिमल डिजाइन आपके पैरों को अट्रैक्टिव लुक देगा यह पायल 10 इंच की साइज में मिलते हैं।
हेवी लुक
बहुत सारी ऐसी महिलाएं होती हैं जो हैवी लुक में पायल पहनना पसंद करती हैं। यह वाला चांदी का पायल नई नवेली बहू के पैरों में बेहद खूबसूरत लगेगा। यह पायल 75 ग्राम में बना हुआ है आप चाहें तो इसे अपनी बहू को गिफ्ट कर सकती हैं।
चैन डिजाइन
आजकल मार्केट में स्टाइलिश पायल के तौर पर चेन डिजाइन में सिल्वर पायल के अच्छे कलेक्शन आए हैं। यह वाला सिल्वर पायल आपके सूट हो या साड़ी किसी भी लुक को कंप्लीट कर देगा। अगर आप यह पायल मार्केट से खरीदते हैं, तो आपको इसके साथ एक सर्टिफिकेट मिलेगा जो इस पायल की क्वालिटी को बताता है।
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें