लाइफस्टाइलChamcham Recipe : रक्षाबंधन में अपने भाई के लिए...

Chamcham Recipe : रक्षाबंधन में अपने भाई के लिए बनाएं ये स्पेशल मिठाई, बढ़ जायेगी रिश्ते की मिठास

-

होमलाइफस्टाइलChamcham Recipe : रक्षाबंधन में अपने भाई के लिए बनाएं ये स्पेशल मिठाई, बढ़ जायेगी रिश्ते की मिठास

Chamcham Recipe : रक्षाबंधन में अपने भाई के लिए बनाएं ये स्पेशल मिठाई, बढ़ जायेगी रिश्ते की मिठास

Published Date :

Follow Us On :

Chamcham Recipe : रक्षाबंधन आने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. इस दिन बहन अपने भाई के कलाई पर तिलक और मिठाई खिलाकर राखी बांधती है. अगर आप भी इस राखी पर अपने भाई के लिए कुछ स्पेशल करना चाहती हैं तो आप उन्हें चमचम (Chamcham) मिठाई खिला सकते हैं. इस मिठाई का स्वाद इतना बढ़िया होता है कि इसके मिठास से रिश्ते में मिठास बढ़ जाती है. ऐसे में चलिए इसे बनाने की विधि जानते हैं…

Chamcham Recipe
Chamcham Recipe

आवश्यक सामग्री

दूध – 1 लीटर
चीनी – 2 कप
अरारोट – 1 टेबलस्पून
नींबू – 2

स्टफिंग के लिए

मावा – ¼ कप
चीनी पाउडर – 3 टेबलस्पून
पिस्ता – 1 टेबलस्पून
इलायची पाउडर – ½ टी स्पून
केवड़ा एसेंस – 2-3 बूंदें
मीठा पीला रंग – 1 चुटकी

ये भी पढ़ें : Mango Face Pack : सेहत ही नहीं चेहरे के लिए भी फायदेमंद है ये आम, इस तरह से करें इस्तेमाल, दिखेगी ग्लोइंग स्किन

Chamcham Recipe : बनाने की विधि

  • चमचम मिठाई बनाने के लिए सबसे पहले छैना फार लें.
  • इसके बाद छैना में अरारोट डालकर दोनों को मिक्स कर लें.
  • अब छैना के आधे भाग को अलग कर लें और उसमें मीठा पीला रंग मिला दें.
  • इसके बाद एक कुकर में 2 कप चीनी और 4 कप पानी डालकर गर्म होने के लिए रख दें.
  • इसके बाद बिना कलर मिलाए छैना को चार बराबर भागों में बांट लें और इसी तरह मीठा पीला रंग मिले छैना को भी चार भागों में कर लें.
  • इसके बाद एक-एक भाग को उठाएं और लड्डू की तरह दबाते हुए छैना को बाइंड करें. इसके बाद छैना को ओवल आकार देकर चमचम तैयार कर लें.
  • जब कुकर में चीनी का पानी उबल जाए तो उसमें तैयार की गई चमचम एक-एक कर डालते जाएं और फिर कुकर का ढक्कन बंद कर चमचम को 7-8 मिनट तक पकाएं.
  • इसके बाद गैस बंद कर दें.
  • अब कुकर का प्रेशर अपने आप रिलीज होने दें.
  • कुकर खोलकर चममच को चाशनी सहित एक बड़ी बाउल में निकाल लें.
  • इसके बाद एक बर्तन में मावा, इलायची पाउडर और चीनी पाउडर का मिश्रण तैयार कर लें.
  • जब चमचम थोड़े सख्त हो जाएं तो एक चम्मच से चमचम को पूरी तरह से लंबाई में काट लें और उसमें स्टफिंग भर दें
  • ऊपर से पिस्ता की गार्निश कर दें.
  • आपकी टेस्टी मिठाई बनकर तैयार है.

आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Komal Singh
Komal Singhhttps://bloggistan.com
कोमल कुमारी पिछले 2 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हैं और मौजुदा समय में ये Bloggistan में कंटेंट राइटर है. इन्हें ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में विशेष रुचि है. इन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री हासिल किया है.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

19 इंच का टायर, 23 की माइलेज, यह है Suzuki की स्टाइलिश बाइक V-Strom 650XT

Suzuki V-Strom 650XT: हाई स्पीड बाइकों की दीवानगी इंडिया...

तेलंगाना में कांग्रेस ने लहराया परचम, BRS को मिली मात्र इतनी सीट

Telangana Assembly Elections: साल 2014 में अस्तित्व में आए...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you