Bawaal Review:बवाल फिल्म आज दर्शकों के सामने आ गई है. वरुण धवन, जान्हवी कपूर स्टारर बवाल का बेसब्री से इंतजार था. आखिरकार यह फिल्म आज ओटीटी पर रिलीज हो गई है. दंगल, छिछोरे जैसी लोकप्रिय फिल्में बनाने वाले नितीश तिवारी ने बवाल का निर्देशन किया है.
ये है बवाल फिल्म की कहानी (Bawaal Review)
फिल्म लखनऊ में रहने वाले अज्जू भैया उर्फ अजय दीक्षित (वरुण धवन) के इर्द-गिर्द घूमती है. हालांकि हीरो जैसा दिखने वाला अज्जू एक साधारण इतिहास का शिक्षक है, लेकिन उसके किरदार की पूरे शहर में प्रशंसा होती है. लखनऊ के लोगों के अनुसार, अज्जू भैया इतने मेधावी हैं कि वह नासा में वैज्ञानिक, सेना में अधिकारी, जिला कलेक्टर, खेल के क्षेत्र में क्रिकेटर बने, लेकिन वह शिक्षक बनकर बच्चों का भविष्य संवारना चाहते थे. शहर के बच्चों से लेकर बूढ़ों तक हर कोई उसे सुपरमैन से कम नहीं मानता, लेकिन उसके परिवार और दोस्तों के अलावा कोई नहीं जानता कि अज्जू की पूरी छवि एक दिखावा है. उन्होंने जनता के सामने जो छवि बनाई है उसमें कोई सच्चाई नहीं है. इसे इतिहास के टीचर ने भी जुगाड़ लगाकर बनाया है.
ये भी पढ़ें:Love Stereo Again: “लव स्टीरियो अगेन” का टीजर हुआ आउट, जहरा खान-टाइगर श्रॉफ रोमांटिक वीडियो ने मचाया गदर
बाद में अज्जू ने निशा से शादी कर ली. कुछ ऐसी घटनाएँ घटती हैं कि अज्जू और निशा को यूरोप पहुँचना पड़ता है. यूरोप जाने के बाद उसे एहसास होता है कि उसके अंदर भी द्वितीय विश्व युद्ध की तरह एक युद्ध शुरू हो गया है. क्या अज्जू इस यात्रा से अपनी नौकरी बचा पायेगा?पत्नी निशा के साथ उसके तनावपूर्ण रिश्ते क्या मोड़ लेते हैं? क्या वह अपनी झूठी छवि के खोल से बाहर निकल सकता है? ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.
वरुण-जान्हवी की एक्टिंग ने फिल्म में लगाया चार चाँद
वरुण-जान्हवी की एक्टिंग इस फिल्म को चार चाँद एक्टिंग के मामले में टॉप बनाती है.”हीरो नंबर वन”, “जुग जुग जियो” जैसी फिल्मों में क्यूट और चंचल भूमिकाएं निभाने वाले वरुण धवन ने इस बार वही भूमिका निभाई है जो उन्होंने “बदलापुर”, “सुई धागा” और “अक्टूबर” जैसी फिल्मों में निभाई थी.बवाल में वरुण ने एक बहुत ही जटिल भूमिका निभाई है, वरुण एक जुगाड़ू का किरदार निभाते हैं और खुद से बेहद ईमानदारी से प्यार करते हैं. वरुण और जान्हवी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री प्यारी है. जान्हवी एक साधारण छोटे शहर की लड़की की भूमिका में भी अच्छी लगती हैं.पिता के रूप में मनोज पाहवा ने अपने किरदार के साथ पूरा न्याय किया है, जबकि मां के रूप में अंजुमन सक्सेना यादगार हैं. दंगल, छिछोरे के बाद आपको नितीश तिवारी की वरुण-जान्हवी लीड बवाल जरूर पसंद आएगी. इस फिल्म को आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते हैं.
आपके लिए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें