PM Modi Mother Death: पीएम मोदी की मां पंचतत्व में विलीन हो गई हैं.मोदी की मां हीराबा मोदी का शुक्रवार सुबह निधन हो गया.हीराबा पूरे 100 साल की थीं.हीराबा की तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही थी.उन्होंने यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में सुबह 3:30 बजे अंतिम सांस ली. उन्हें सासं लेने में काफी तकलीफ हो रही थी.ये किसी से छिपा नहीं है कि प्रधानमंत्री को अपनी मां से कितना लगाव है. बता दे कि PM मोदी सुबह 7:45 बजे अहमदाबाद पहुंचे. यहां से वे सीधे गांधीनगर के रायसण गांव में भाई पंकज मोदी के घर गए. उनके पहुंचते ही अंतिम यात्रा शुरू हुई.बता दें कि पीएम मोदी खुद शव वाहन में बैठे और अंतिम यात्रा सेक्टर-30 स्थित श्मशान तक पहुंचे.पीएम मोदी ने अपनी मां को मुखाग्नि दी.
पीएम मोदी ने अपनी मां की अर्थी को खुद कांधा दिया.पीएम मोदी अपनी मां को देख काफी भावुक दिखे.आपको बता दें कि हीराबा की शादी काफी छोटी उम्र में हो गई थी.पीएम मोदी ने हमेशा जिक्र किया है कि उनकी मां ने कितनी मेहनत से उन्हें पाला है.पीएम मोदी का अटूट लगाव अपनी मां से रहा है.
पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर अपनी मां हीराबा के निधन की जानकारी दी .उन्होंने ट्वीट में लिखा शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम.मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.
मोदी बीमार मां को देखने पहुंचे थे
पीएम नरेंद्र मोदी अपनी बीमार हीराबा को देखने के लिए अहमदाबाद पहुंचे थे.उन्होंने करीब 20 मिनट अस्पताल में बिताए थे.पीएम मोदी ने उस समय डॉक्टरों से उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली थी.
ये भी पढ़ें : Income Tax Department: ध्यान दें: अगर आपका पैन कार्ड आधार से नहीं है लिंक, तो हो सकती है ये बड़ी परेशानी,जानें