Parenting:हर बच्चा अपने माता पिता से ही सीखता है.माता पिता ही उसके लिए सबकुछ होते हैं.खासतौर पर जब बच्चा छोटा होता है या फिर टीनएजर होता है.तो ऐसे बच्चों का ख्याल ज्यादा रखने की जरूरत होती है.अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा एक होनहार व्यक्तित्व वाला हो,तो उसके लिए आपको अच्छी आदतों को अपनाना होगा.
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा झूठ नहीं बोले तो उसके लिए पहले आपको उसके सामने झूठ बोलने से बचना होगा.बच्चे माता पिता की हर बात को देखते और उसी से सीखते हैं.ऐसे में आप कुछ अच्छी आदतों को अपनाकर अपने बच्चो को अच्छी परवरिश दे सकते हैं.
क्या हैं वो अच्छी आदतें ?
हमेशा बच्चे के सामने सच बोलें
अक्सर माता पिता बच्चों को तो सच बोलने की हिदायत देते हैं. लेकिन खुद उस पर बिल्कुल भी अमल नहीं करते हैं.जाने अनजाने कई बार माता-पिता बच्चों के सामने झूठ बोल ही देते हैं.ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि, आपका बच्चा झूठ नहीं बोले तो उसके सामने कोशिश करें कि आप सच बोलें.
बड़ों की इज्जत करें
अगर आप चाहते हैं कि आप का बच्चा आपकी इज्जत करे तो आपको भी अपने अंदर बदलाव लाना होगा.इसके लिए आपको अपने से बड़ों की इज्जत करनी होगी.अनजाने में भी किसी की भी डिसरेस्पेक्ट ना करें.क्योंकि बच्चा आपको ही देखकर सीखेगा.
गलती करने पर मांगें माफी
अक्सर माता–पिता बच्चों से तो गलती होने पर मांफी मांगने को कहते हैं.पर अगर खुद से गलती हो जाए तो वो मांफी नहीं मांगते हैं.अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा माफी मांगने से ना हिचकिचाए तो इसके लिए आपको गलती होने पर सॉरी बोलना सीखना होगा.जिसे देखकर आपका बच्चा भी माफी मांगने पर संकोच नहीं करेगा.
सही गलत पर दें अपनी राय
कई बार पैरेंट्स घर में शांति बनाने के लिए घर में सही और गलत पर अपनी राय नहीं देते.गलत होने पर आवाज को नहीं उठाते हैं.इससे आपका बच्चा भी वहीं सीखता है.अगर आप गलत होने पर अपनी आवाज सही तरीके से नहीं उठाएंगे तो बच्चा भी यही सीखेगा और इससे उसकी पर्सनालिटी पर बुरा असर पड़ेगा.इसलिये चाहे कुछ भी हो सही को सही और गलत को गलत जरूर कहें.जिससे आपका बच्चा भी डेयरिंग और कॉन्फीडेंट होगा.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं
ये भी पढ़ें : क्या आपका भी बर्थडे जनवरी में है?, जानिए क्या कहती है आपकी पर्सनैलिटी