Small Stud Earrings : मौजूदा समय में महिलाएं जेवर पहनना तो पसंद करती है किंतु हेवी नहीं! क्योंकि आजकल ज्यादातर महिलाएं वर्किंग होती है जिस वजह से वह लाइट ज्वैलेरी पहनना पसंद करती हैं. ऐसे में अगर आप भी हल्के वजन वाले इयरिंग्स पहनना चाह रही हैं तो यह लेख आपके लिए काम का हो सकता है. आज हम आपको इस खबर में स्मॉल स्टड इयरिंग्स के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाएंगे, जिसे आप कहीं भी किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं.
त्रिकोण स्टड कान की इयररिंग्स
सोने की इन बालियों को तिकोने आकार में डिजाइन किया गया है. इस इयरिंग का डिजाइन काफी खूबसूरत है. तिकोने शेप के बीच में डायमंड भी लगा है जो इसे और भी खूबसूरत और आकर्षक बनाता है.
रोज़ शेप स्टड इयररिंग्स
इन ईयररिंग्स के डिजाइन जितने खूबसूरत हैं उतने ही आकर्षक भी हैं. फ्लोरल डिजाइन में बना यह इयरिंग्स हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है. साथ ही इसे किसी भी आउटफिट के साथ कैरी किया जा सकता है.
Small Stud Earrings : ग्रीन स्टोन स्टड इयररिंग्स
इस ईयररिंग्स को बेहद खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया है. इसके बीच में हरे रंग का स्टोन लगाया गया है जो इसे और भी आकर्षक बना रहा है. साथ ही इसके चारों तरफ चेन पर एक डिज़ाइन बना है और चेन के नीचे एक मोती का डिज़ाइन लगा है.
ये भी पढ़ें : Fruity Mango Smoothie: घर पर आसानी से बनाएं टेस्टी मैंगो स्मूदी, खाकर मन हो जायेगा हैप्पी