Fathers Day Gift : इस साल फादर्स डे 18 जून को मनाया जा रहा है. हरेक बच्चों के लिए उनके पापा सुपर हीरो होते हैं. क्योंकि एक पिता ही होते हैं जो अपने बच्चों के हर ख्वाहिशों को पूरा करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में हमारी जिम्मेदारी भी बनती है कि हम उनके इस स्पेशल डे को अच्छे से सेलिब्रेट करें, और ये दिन उनके लिए यादगार बनाने की कोशिश करें. ऐसे में अगर आप भी अपने पापा को स्पेशल महसूस करवाने चाहते हैं तो आप उन्हें डिफरेंट तरह की गिफ्ट दे सकते हैं. यकीन मानिए आपके पिता खुश हो जायेंगे.
Fathers Day Gift : कस्टमाइज कॉफी मग
अगर आपके पापा चाय या कॉफी के शौकीन हैं त आप उन्हें कस्टमाइज कॉफी मग दे सकते हैं. इस कॉफी मग पर आप अपने पापा के साथ अपनी फोटो प्रिंट करवा सकते हैं या फिर कोई प्यारा सा मैसेज दें सकते हैं. यकीन मानिए आपके पापा को बहुत पसंद आयेगा.
ये भी पढ़ें : Silver Payal for Baby Girl : आपकी लाडली के लिए परफेक्ट रहेंगे पायल के ये यूनिक डिजाइन, देखें न्यू कलेक्शन
Fathers Day Gift : वॉलेट भी है सही विकल्प
पापा के लिए आप कस्टमाइज वॉलेट बनवा सकते हैं. हम सभी के पापा अक्सर अपने पूराने फटे वॉलेट को लंबे समय तक चलाते हैं. ऐसे में आप उनके वॉलेट को बदलने के लिए पहला कदम उठाएं और अपने पापा के नाम, या कोई मैसेज के साथ वॉलेट कस्टमाइज करवाएं.
स्पेक्स होल्डर
अगर आपके पापा कमजोर आंखों का चश्मा पहनते हैं या फिर धूप का चश्मा पहनना पसंद करते हैं तो आप उन्हें एक स्पेक्स होल्डर तोहफे में दे सकतें हैं ये ना सिर्फ पापा के टेबल की शान बढ़ाएगा बल्कि उनके चश्मे को भी सुरक्षित रखेगा.
आपके लिए – लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें