Dubai’s Donna cyber-cafe: दुनिया में अब एक ऐसा कैफे खुलने जा रहा है, जहां सुपरमॉडल (supermodel) की तरह नजर आने वाला रोबोट फूड को सर्व करेगा.आपको बताते हैं इस कैफे को कहां ओपन किया जाएगा और यहां क्या-क्या खास होगा.
विज्ञान और प्रौद्योगिकी इतने तेजी से विकसित हो रहा है, जिसका अंदाजा लगा पाना संभव नहीं हैं. आज तकनीकी विकास की वजह से हमारे जीवन में कई सारे बदलाव आए हैं. आज मानव निर्मित संसाधन ने न केवल लोगों को अपने ऊपर निर्भर बनाया हैं.साथ ही इसने लोगों का काम भी आसान बना दिया है. मशीनों द्वारा घंटो का काम मिनटों में किया जाता हैं. इसका पूरा श्रेय सिर्फ और सिर्फ टेक्नोलॉजी को जाता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं? दुनिया में अब एक ऐसा कैफे खुलने जा रहा है, जहां सुपरमॉडल की तरह नजर आने वाला रोबोट फूड को सर्व करेगा. तो चलिए आपको बताते हैं इस कैफे को कहां ओपन किया जाएगा और यहां क्या-क्या खास होगा.
इस देश में खुलेगा रोबोट कैफे
एक समय ऐसा था जब दुबई के पास कुछ भी नहीं था, लेकिन आज दुबई टेक्नोलॉजी के मामले में सभी देश को पीछे छोड़ कर बहुत आगे निकल गया है कि, इसका मुकाबला करना आसान नहीं है. यह हमेशा लोगों को चौंकाने के लिए कुछ नया और अनोखा करने के प्रयास में रहता है. कभी दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा बनाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचता हैं तो कभी रॉबर्ट कैफे! एक बार फिर से हमेशा के जैसे एक चौंकाने वाली खराब सामने आई हैं.
दुबई में दुनिया का पहला सुपरमॉडल कैफे होगा जिसमें कोई मानव कर्मचारी नहीं होगा
रिपोर्टों के अनुसार, दुबई में जल्द ही दुनिया का पहला सुपरमॉडल रोबोट कैफे होगा जहां एक रोबोट ग्राहकों की सेवा करेगा न कि मानव कर्मचारियों . इस देश में Donna Cyber-café की ओर से साल 2023 में इस यूनिक कैफे को ओपन किया जाएगा और यह दुनिया का पहला ऐसा कैफे होगा जो पूरी तरह से इंसानों की मदद के बिना चलाया जाएगा.रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां खाना परोसने वाले रोबोट को रोबो-सी-2 के रूप में जाना जाएगा.
ये हैं इसकी खासियत
इस कैफे की सबसे बड़ी खासियत हैं कि इसका संचालन बिना इंसानों के होगा.
यहां मौजूद सुपरमॉडल रोबो ग्राहकों से पैसे लेने और उनकी टेबल पर फूड सर्व करने यानी हर काम को खुद करेंगे.
ये कैफे 24 घंटे खुला रहेगा और यहां सेल्फ सर्व आइसक्रीम की मशीन भी लगी होगी. इसके अलावा यहां रोबोट द्वारा संचालित कॉफी मशीनें भी यहां रखी जाएंगी.
परमॉडल रोबोट को बेहतर बनाने के लिए, रचनाकारों ने कहा कि रोबोट में एक “सहज और सरल” व्यक्तित्व होगा. चीजों को थोड़ा और दिलचस्प बनाने के लिए, रोबोट को थोड़ा विडंबनापूर्ण बनाने के लिए भी प्रोग्राम किया गया है.
इसके अतिरिक्त, रोबोट ग्राहकों को याद रखने और यहां तक कि कंपनी से संबंधित जानकारी संग्रहीत करने में भी सक्षम है. यह बातचीत भी कर सकता है और कैफे में सभी ग्राहकों को व्यस्त रखने के लिए कहानियां भी सुना सकता है.
सुपरमॉडल रोबोट को रूस से इम्पोर्ट किया जाएगा
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कैफे में जो रोबोट काम करेंगे उनके पुर्जों को रूस से आयात किया गया है और इनका निर्माण आरडीआई रोबोटिक्स द्वारा किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Dry fruits for Hair: अगर आपके भी बाल नहीं हो रहे हैं लंबे, तो रोजाना खाएं ये ड्राई फ्रूट्स,दिखेगा फायदा