Vande Bharat: भारतीय रेलवे (Indian Railways) पूरे देश में एक के बाद एक वंदे भारत ट्रेनों को चलाती जा रही है. इसी क्रम में जानकारी मिल रही है कि झारखंड की राजधानी रांची और वाराणसी के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन जल्द शुरू होगा.भारत सरकार का लक्ष्य है कि पूरे देश में ज्यादा से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनों को शुरू किया जाए. एक आंकड़े के मुताबिक देश में 150 शहरों को वंदे भारत ट्रेनों से जोड़ने की योजना है.जानकारी के मुताबिक भारत में 70 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनों को 2024 तक शुरू किया जा सकता है.
स्टॉपेज और टाइमिंग
जानकारी के मुताबिक रांची से वाराणसी चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव बोकारो स्टील सिटी,नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन, हजारीबाग रोड,कोडरमा जंक्शन,गया जंक्शन,सासाराम जंक्शन होगा. रांची से वाराणसी तक का सफर वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 6 घंटे में तय करेगी.
समय
यह ट्रेन सुबह 5:30 बजे वाराणसी से रवाना होगी और दोपहर 12:10 पर रांची पहुंच जाएगी. फिर 1: 30 मिनट पर रांची से वाराणसी के लिए खुलेगी और शाम को 7:30 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी. बता दें अभी रांची से वाराणसी तक का सफर तय करने में यात्रियों को 11 घंटे का वक्त लग जाता है.
जल्द वंदे भारत मेट्रो को भी चलाएगी सरकार
बता दें केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव में हाल ही में बताया कि जल्द पूरे देश के प्रमुख शहरों में वंदे भारत मेट्रो को भी चलाया जाएगा. वंदे भारत मेट्रो का फॉर्मेट वंदे भारत ट्रेन से अलग होगा. सरकार की कोशिश है कि इस मेट्रो ट्रेन को 100 किलोमीटर से कम की दूरी पर बसे शहरों के बीच चलाया जाए. वंदे मेट्रो ट्रेन इन शहरों के बीच दिन में कई चक्कर लगाएगी.मेट्रो ट्रेन को चलाने का उद्देश्य के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य वंदे मेट्रो ट्रेन के द्वारा कंफर्टेबल और अफोर्डेबल ट्रेन चलाने का है.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें