Vande Bharat: भारतीय रेलवे (Indian Railways) पूरे देश में एक के बाद एक वंदे भारत ट्रेनों को चलाती जा रही है.अब इसी क्रम में रेलवे रेलवे द्वारा दिल्ली,यूपी और उत्तराखंड के लोगों को बड़ी सौगात दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देहरादून से दिल्ली के बीच शुरू होने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर दिया है.
आइए दिल्ली से देहरादून जाने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस के रूट,समय और स्टॉपेज के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं.
स्टॉपेज
देहरादून से दिल्ली के लिए 28 मई से वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन बुधवार को छोड़कर नियमित रूप से चलेगी. इस ट्रेन से देहरादून से आते और जाते वक्त 5 स्टॉपेज होंगे, जिनमें हरिद्वार,रुड़की,सहारनपुर मुजफ्फरनगर और मेरठ शामिल है.
देहादून से दिल्ली टाइमिंग
वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से सुबह 7: 00 बजे चलकर हरिद्वार 8:04 बजे, रुड़की 8:49 बजे, सहारनपुर 9:27 बजे,मुजफ्फरनगर 10:07 बजे, मेरठ 10:37 बजे और आनंद विहार 11:45 पर पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली NCR में लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत,जानें कहां पड़ेगी भारी बारिश
दिल्ली से देहरादून टाइमिंग
वंदे भारत एक्सप्रेस बुधवार को छोड़कर हर शाम आनंद विहार से 5:20 बजे चलेगी और मेरठ 6:38 बजे,मुजफ्फरनगर 7:08 बजे, रुड़की 8:31 बजे, हरिद्वार 9:15 और देहरादून 10:35 बजे पहुंचेगी.
मंगलवार को हुआ था सफल ट्रायल
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रायल के लिए मंगलवार को सुबह 5:30 बजे आनंद विहार स्टेशन से चली और 7: 27 बजे मेरठ सिटी स्टेशन पहुंच गई उसके बाद दोपहर 2:00 बजे देहरादून से वंदे भारत एक्सप्रेस आनंद विहार वापस लौटी. 8 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन बुधवार को छोड़कर चलेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस 4:30 घंटे में देहरादून से दिल्ली यात्रियों को पहुंचाएगी.
आपके लिए – भारत से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें