Ajwain Benefits:अजवाइन आपको हर घर के किचन में मिलेगी. अजवाइन इतनी गुणकारी है कि अगर आप इसका सेवन करते हैं तो आपकी सेहत हमेशा सेहतमंद रहेंगे. खासकर सर्दियों में इसका सेवन करना बहुत ही फायदेमंद होता है. अजनाइन फाइबर, विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होने के साथ साथ एंटीऑक्सीडेंट, एंटीफंगल और एंटी-बैक्टीरियल भी है.
अगर आप इसका रोजाना सेवन करते हैं तो आपको इन्फेक्शन का खतरा कम होगा और आपके शरीर की इम्यूनिटी भी बढ़ेगी.सर्दियों के मौसम में सर्दी –जुकाम होना आम बात है. लेकिन अजवाइन में मौजूद पोषक तत्व आपको इससे बचाएंगे .
पाचन को रखता है दुरुस्त
सर्दियों में अक्सर हम ऑयली खाने का सेवन करते हैं, जिससे हमारा हाजमा खराब हो जाता है. ऐसे में अगर आप अजवाइन का पानी पीते हैं तो आपको एसिडिटी के समस्या नहीं होगी. अजवाइन के पानी में एंटी- हाइपरएसिडिटी के गुण पाए जाते हैं, जो एसिडिटी को कंट्रोल करने में मदद करते हैं.
सर्दी-जुकाम को रखता है दूर
अजवाइन का पानी पीने से सर्दी-जुकाम का खतरा कम हो जाता है. अजवाइन में एंटी वायरल गुण पाए जाते हैं, जो सर्दी जुकाम को दूर रखने में मददगार साबित होते हैं.
नहीं बढ़ने देता वजन
सर्दियों में अक्सर ज्यादा खाना या फिर ऑयली खाना खाने से वजन बढ़ने लगता है.ऐसे में अजवाइन का पानी काफी फायदेमंद साबित होता है. इसमें लैक्सेटिव होता है जो वजन को कंट्रोल करने में मददगार है. अगर आप रोज अजवाइन का पानी पीते हैं तो आप आसानी से अपने वेट को कंट्रोल में रख सकते हैं
दिल को रखें स्वस्थ
सर्दियों में हम अक्सर फिजिकल एक्टिविटी कम करते हैं,जिस वजह से हमारा कोलेस्ट्रॉल हाई हो जाता है. ऐसे में अजवायन का सेवन बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखता है.
Disclaimer-इन नुस्खों को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.यहां दिए गए टिप्स सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.
ये भी पढ़ें : Diabetes Control: डायबिटीज के लिए रामबाण हैं ये घरेलू चीजें, तुरंत होगी शुगर कंट्रोल