UPSC Recruitment 2023: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में जूनियर इंजीनियर, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर सहित कई अन्य पदों पर भर्ती (UPSC Recruitment 2023) के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. जिसके लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल तक चलने वाले हैं. Isk अभियान के तहत 146 रिक्तियों को भरा जाना है.
जारी रिक्तियों का विवरण (UPSC Recruitment 2023)
- रीसर्च ऑफिसर (प्राकृतिक चिकित्सा), आयुष मंत्रालय: 01 पद
- रीसर्च ऑफिसर (योग), आयुष मंत्रालय: 01
- नागरिक उड्डयन मंत्रालय में सहायक निदेशक (विनियम और सूचना): 16 पद
- गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (SFIO) में सहायक निदेशक (फॉरेंसिक ऑडिट), कॉर्पोरेट कार्यालय मंत्रालय: 01 पद
- केंद्रीय जांच ब्यूरो, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में लोक अभियोजक: 48 पद
- कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम और रोजगार मंत्रालय में जूनियर इंजीनियर (सिविल): 58 पद
- कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम और रोजगार मंत्रालय में जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 20 पद
- मुख्य वास्तुकार, शहरी नियोजन विभाग (आर्किटेक्ट विंग), चंडीगढ़ प्रशासन के कार्यालय में सहायक वास्तुकार: 01 पद
ये भी पढ़ें: CRPF Bharti 2023: सीआरपीएफ में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन, मिलेगी ₹69000 सैलरी
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब अलग है. ऐसे में आपको सुझाव दी जाती है कि ये जानकारी आप ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त करें.
आवेदन शुल्क कितना है
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन एक तौर पर 25 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना है. वहीं, जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क देना होगा. वहीं, अगर आपका सलेक्शन इन पदों के लिए हो जाता है तो आपको मोटी सैलरी मिलेगी.
आपके लिए – शिक्षा से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें