World Cup 2023 ENG vs SL: भारत की मेजबानी में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच अहम मुकाबला खेला गया. ये मुकाबला बेंगलुरु में हुआ. आमतौर पर ये पिच बड़े स्कोर के लिए जानी जाती है. लेकिन इस पिच पर आज का मुकाबला काफी लो स्कोरिंग रहा. श्रीलंका ने 26वें ओवर में ही इंग्लैंड को 8 विकेट से मात दे दी. वहीं इस मुकाबले में श्रीलंका ने काफी तगड़ी वापसी की. बल्लेबाज़ों और गेंदबाजों दोनो ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया.
इंग्लैंड की पारी का हाल
A comprehensive win for Sri Lanka as we beat defending champions England by 8 wickets! 🦁👏 #LankanLions on the march! 👊#SLvENG #CWC23 pic.twitter.com/4jURXysvzn
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 26, 2023
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने अच्छी शुरुआत की थी. दोनो ओपनर्स ने मिल कर 45 रनो की साझेदारी की. 45 रन पर इंग्लिश टीम को मलान के रूप में पहला झटका लगा. वहीं इसके बाद टीम खुद को संभाल नही पाई और एक कर एक विकेट गिरते रहें. बेन स्टोक्स ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वह भी नाकाम रहे. स्टोक्स ने 73 गेंदों में 43 रनो की पारी खेली. स्टोक्स ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. वहीं श्रीलंका के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. कुमारा ने शानदार 3 विकेट चटकाए. मैथ्यूज और कासून को दो दो सफलता हाथ लगी. वहीं तीक्षणा के हाथों एक सफलता लगी.
ये भी पढे़ :World Cup 2023 AFG vs SL: अफ़गानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से रौंदा, ये रहें मैच के हीरो
श्रीलंका की ज़बरदस्त जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने महज 25.4 ओवर में ही ये जीत अपने नाम किया. श्रीलंका के लिए शुरुआत बेहद खराब रही थी. लेकिन टीम ने खुद की पारी को संभाला. निस्संका ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 77 रनो की जबरदस्त पारी खेली. वहीं दूसरी छोर से सदीरा ने उनका खूब साथ दिया. सदीरा ने 65 रनो की शानदार पारी खेली. वहीं इंग्लैंड के लिए विली ने 2 विकेट चटकाए.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें