खेलवापिस लौट आया यह घातक गेंदबाज़, बुमराह - शामी...

वापिस लौट आया यह घातक गेंदबाज़, बुमराह – शामी इसके सामने कुछ भी नही

-

होमखेलवापिस लौट आया यह घातक गेंदबाज़, बुमराह - शामी इसके सामने कुछ भी नही

वापिस लौट आया यह घातक गेंदबाज़, बुमराह – शामी इसके सामने कुछ भी नही

Published Date :

Follow Us On :

Prasidh Krishna: वेस्ट इंडीज़ में शानदार प्रदर्शन के बाद अब टीम इंडिया को अगला दौरा आयरलैंड का करना है, जहां टीम को टी 20 मुकाबले खेलने है. वही इस मुकाबले के लिए टीम का एलान भी हो गया है, जहां एक तरफ आयरलैंड के दौरे की कमान बुमराह के हाथों में दी गई है तो वही इस दौरे में कई नए वा पुराने खिलाड़ी की भी वापसी करती गई है. टीम इंडिया में एक ऐसे घातक गेंदबाज की वापसी हुई है जिसका नाम सुनते ही अच्छे अच्छे बल्लेबाज़ के पसीने छूट जाते है.

363 दिनों बाद टीम इंडिया में वापसी

Prasidh Krishna

प्रसिद्ध कृष्णा करीब एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने जा रहे है, कई दिनों तक अपने चोट के कारण टीम से बाहर रहे प्रसिद्ध कृष्णा अब बिल्कुल पूरी तरह से फिट हो गए है और टीम में वापसी भी कर ली है. तेज़ गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा एक ऐसा नाम है जिससे बल्लेबाज़ों के पसीने छूटने लगते है. अच्छी लय और रफ्तार के साथ कृष्णा काफी घातक साबित होते है. वही टीम इंडिया वापसी के साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा का हौसला और बाद जायेगा.

यह भी पढ़े :- Test Cricket: Team India और Pakistan के बीच होगा बड़ा फाइनल, तारीख कर ले नोट

ठोक सकते है दावेदारी

Prasidh Krishna

वही आपको बता दे भारत को अभी दो बड़े और अहम मुकाबले खेलने है जिसमे एशिया कप और विश्व कप शामिल है, ऐसे में चोट से बाहर हुए प्रसिद्ध कृष्णा टीम में जगह बनाने की दावेदारी ठोक सकते है. आयरलैंड के खिलाफ अगर प्रसिद्ध कृष्णा का प्रदर्शन अच्छा होता हैबतो वह टीम में अपनी जगह बनाने की पूरी कोशिश करेंगे. वही इस दो बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को भी एक मजबूत गेंदबाज मिलेगा.

आंकड़े बताते है, बंदे में है दम

Prasidh Krishna

वही अगर प्रसिद्ध कृष्णा के परफॉमेंस की बात की जाए तो वह भी बिलकुल शानदार है, 27 साल के इस युवा खिलाड़ी ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू की था, जिसके बाद यह काफी लय में नजर आए और कई विकेट भी झटके. प्रसिद्ध कृष्णा ने 5.3 की इकोनॉमी से रन देते हुए अब तक 25 विकेट झटके है, जो के एक शानदार आंकड़ा माना जाता है. वही अब कृष्ण आयरलैंड के खिलाफ क्या कुछ खास प्रदर्शन कर पाते है यह तो वक्त बताएगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Syed Alamdar Hussain Rizvi
Syed Alamdar Hussain Rizvihttps://www.bloggistan.com/
सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Bloggistan में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इन्हें पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स और ट्रेडिंग चीजों पर लिखना पसंद है. स्पोर्ट्स पर मज़बूत पकड़ है. इन्होंने विभिन्न न्यू मीडिया संस्थानों में कार्य किया है. सय्यद बतौर कंटेंट राइटर Yuva Katta Hindi से भी जुड़े थे. सय्यद को पत्रकारिता में 1 साल का अनुभव है. अभी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अध्यन जारी हैं.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

Business Idea: 10 हजार के बिजनेस से कमाएं लाखों !

Business Idea अगर आप अपना बिजनेस करने की सोच रहें...

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you