Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनो काफी चर्चे में है. रोहित लगातार अच्छे फॉर्म में दिख रहें हैं. वहीं टीम इंडिया भी रोहित की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. टीम इंडिया ने इस विश्वकप एक भी मुकाबला नहीं गवाया है. साथ ही पहले मुकाबले को छोड़ दें तो कप्तान रोहित शर्मा खूब रन बटोरे रहें हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा इस विश्वकप सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं.
गावस्कर ने क्या कहा
वही इस बेहतरीन फॉर्म को लेकर रोहित शर्मा की हर लोग प्रशंसा कर रहें हैं. रोहित को लेकर अब पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है. सुनील ने बात करते हुए कहा “रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. जल्दी विकेट गिरने के बाद उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर भारतीय बल्लेबाजी की नैया को संभाला. वह यह सोचकर धीमे नहीं हुए कि उनका शतक करीब है, वह स्वाभाविक रूप से अपना खेल खेलते रहे.”
ये भी पढे़ :World Cup 2023 IND vs SL: डीआरएस पर रोहित ने कही बड़ी बात, गेंदबाजों की करी तारीफ
रोहित ने खेली शानदार पारी
वहीं आपको बता दें इंग्लैंड के साथ पिछले मुकाबले में भारतीय टीम ने जल्द ही अपने टॉप ऑर्डर बल्लेबाज खो दिए थे. शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बेहद सस्ते में पवेलियन लौट गए थे. जिसके बाद सारा प्रेशर रोहित शर्मा पर आ गया था. रोहित ने पारी को संभाला और शानदार बल्लेबाजी की. रोहित ने इस मुकाबले में 101 गेंदों में 87 रन बनाए थे.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें