Rinku Singh: भारत के घातक बल्लेबाज और आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी रिंकू सिंह का अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में एंट्री हो गया है. बता दें के रिंकू ने इस शो में बतौर कंटेस्टेंट नहीं बल्कि बतौर एक सवाल एंट्री मारी है. आपको याद होगा कि साल 2023 के आईपीएल मुकाबले में रिंकू ने अपना एक अलग नाम बनाया है. गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चल रहे मुकाबले में रिंकू सिंह ने 5 लगातार छक्के मारकर टीम को विजई बनाया था. जिसके बाद सोशल मीडिया से लेकर हर की जबान पर बस रिंकू सिंह का ही नाम था.
रिंकू ने लगाए थे 5 छक्के
उत्तर प्रदेश क्रिकेट में काफी लंबे समय से संघर्ष कर रहे रिंकू सिंह को आखिरकार आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम में शामिल किया गया. हालांकि इस मुकाबले के पहले मैच में रिंकू मैदान पर नहीं उतर पाए दरअसल रिंकू के बीच में बारिश ने खलल डाल दी. जिसके कारण डकवर्थ लुईस के नियम के मुताबिक भारत को जीत मिल गई थी और रिंकू मैदान से दूर रहे थे. वहीं रिंकू ने आईपीएल 2023 के बाद अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग बना रखी है. दरअसल रिंकू अपने पांच छक्कों के कारण चर्चा में आए और वह लगातार अब तक चर्चा में ही बने हुए हैं. फैंस को उनसे काफी उम्मीदें जुड़ गई है अब ऐसा लग रहा है कि रिंकू आने वाले वक्त में टीम इंडिया के लिए उभरते हुए सितारे साबित होंगे.
यह भी पढ़े:- Asia Cup: एशिया कप जीतने के लिए आग पर चल रहा यह बांग्लादेशी खिलाड़ी, वीडियो देख आप भी सिर पकड़ लेंगे
केबीसी में पूछा गया सवाल
A cricket question in KBC for 6 Lakhs 40 thousand. pic.twitter.com/WcwiGaEzgS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 18, 2023
दरअसल अपने नए फिल्म घूमर के प्रमोशन के लिए अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर कौन बनेगा करोड़पति में आए हुए थे. इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए. खेलते हुए जब वह 6,40,000 के पड़ाव पर पहुंचे तब उनसे एक ऐसा सवाल पूछा गया आज जिसे हर क्रिकेट फैन जानता है. इन लोगों से सवाल पूछा गया कि “कोलकाता नाइट राइडर्स के किस बल्लेबाज ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के मारे थे” वहीं इसमें आप्शन के रूप में नितीश राणा, वेंकटेश्वर ईयर, आंद्रे रसल और रिंकू सिंह का नाम शामिल था. हाल ही में रिंकू के आयरलैंड दौरे की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल है. उत्तर प्रदेश से आने वाले रिंकू के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें