Pakistan Team: पाकिस्तान के लिए एशिया कप का सफर बेहद चुनौतीपूर्ण रहा. पाकिस्तान ने पहला मुकाबला नेपाल से 200 से अधिक रनों से जीता था, वही उसके बाद सुपर 4 में पाकिस्तान सबसे फिसड्डी टीम निकली. पाकिस्तान को पहले भारत के हाथों 200 से अधिक रनों से मात मिला तो वही उसके बाद श्रीलंका से वह दो विकेट से हार एशिया कप से बाहर हो गई. ऐसे में अब खबर आ रही है कि इस हार को लेकर पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में माहौल खूब गर्म रहा. कप्तान बाबर आजम और स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बीच तगड़ी बहस देखने को मिली.
पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ?
पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में गर्मा गर्मी की खबर पाकिस्तान न्यूज़ चैनल ‘बोल’ के हवाले से आई. बोल की रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका से मैच हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों पर आक्रामक दिखे. बाबर ने ड्रेसिंग में खिलाड़ियों पर कई तरह की बात कही. इसी दौरान पाकिस्तान के तेज़ तर्रार गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने बाबर को बीच में ठोकते हुए कहा “जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है उन्हें सराहना चाहिए.”
अफरीदी की यह बात बाबर को नहीं भायी और बाबर ने तुरंत पलटते हुए कहा “मुझे पता है कि किसने अच्छा परफॉर्मेंस किया है किसने नहीं.” रिपोर्ट के मुताबिक बाबर आगे कहते हैं “कुछ खिलाड़ियों ने खुद को सुपरस्टार समझ लिया है, अगर बार-बार नाकाम होंगे तो सब भूल जाएंगे. वर्ल्ड कप सबके लिए आखिरी मौका है.”
रिज़वान ने कराई दोनो के बीच सुलह
वहीं ड्रेसिंग रूम में बढ़ती इस गर्मा गर्मी को रोकने के लिए बीच में मोहम्मद रिजवान को आना पड़ा और रिजवान ने दोनों के बीच सुलह कराई. श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो वाले मुकाबले में बाबर ने कहा था कि “हमने फील्डिंग अच्छी नहीं की इसलिए यह मुकाबला हार गए.” साथ उन्होंने कहा था कि “हम बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं.”