PAK vs AUS: पाकिस्तान की टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. 14 दिसंबर से दोनो टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इससे पहले पाकिस्तान की टीम 4 दिवसीय अभ्यास मुकाबला खेलेगी. वहीं इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सरफराज़ खान ने ऑस्ट्रेलिया के टीम को बड़ी चेतावनी दी है. मीडिया से बात करते हुए सरफराज ने कहा कि पाकिस्तान की टीम भी ऑस्ट्रेलिया से कम नही है.
क्या बोले सरफराज अहमद
मीडिया से बात करते हुए सरफराज ने कई बड़ी बातों का खुलासा किया. सरफराज ने अपनी टीम की तैयारियों को लेकर भी बड़ी बात कही. सरफराज ने कहा “ऑस्ट्रेलिया के पास अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन हम भी कम नहीं हैं. अब्दुल्ला, बाबर, इमाम, सऊद और आगा के साथ, हम ऑस्ट्रेलिया की चुनौती के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं.” वहीं गेंदबाजों को लेकर सरफराज ने बड़ी बात कही. सरफराज ने कहा “शाहीन और हसन असाधारण हैं, फिर हमारे पास मीर हमजा, खुर्रम शहजाद और फहीम जैसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में अपनी काबिलियत साबित की है.”
ये भी पढ़ें:Rohit Sharma ने BCCI से कहा दिया साफ, “अगर मुझे कप्तान चुनना है तो…”
ये हैं पाकिस्तान के नए कप्तान
वहीं आपको बता दें विश्वकप में हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने सभी फॉर्मेट की कप्तानी को छोड़ दिया था. उसके बाद पीसीबी ने सभी फॉर्मेट के लिए नए कप्तान की नियुक्ति की. टेस्ट टीम की कमान शान मसूद के हाथों में सौंपी गई है. उनकी पहली परीक्षा इस ऑस्ट्रेलिया दौरे से शुरू हो रही है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें