ODI MOM: क्रिकेट का यह सीजन मानो जैसे ओडीआई का सीजन हो. इस साल ओडीआई के दो बड़े मुकाबले आयोजित हो रहे हैं. जिसमें सबसे पहले एशिया कप है और बाद में विश्व कप है. गौरतलब हो कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान के हाथों में है तो वही विश्व कप का आयोजन इस बरस भारत में होगा. क्या आपको पता है कि वनडे क्रिकेट में किस प्लेयर को सबसे ज्यादा दबदबा है? किस प्लेयर ने सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है? आइए आपको बताते हैं कि मैन ऑफ द मैच में किस खिलाड़ी का सबसे ज्यादा दबदबा है और वह कौन से देश का है.
सचिन तेंदुलकर
सबसे ज्यादा बाहर मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने का खिताब भारतीय टीम के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम रहा है. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने कुल 62 बार यह अवार्ड अपने नाम किया है. सचिन ने अपने शानदार बल्लेबाजी से पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. शायद यही वजह है कि उनके मैदान से दूर रहने के बावजूद फैंस उन्हें अब तक की याद करते हैं.
सनथ जयसूर्या
वही वनडे मुकाबले में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच जीतने की सूची में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के खिलाड़ी सनथ जयसूर्या का नाम है. अपनी शानदार खेल के दम पर सनथ जयसूर्या ने कुल 48 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया है. सनथ जयसूर्या के बेहतरीन खेल के कारण भारत में भी उनके कई फैंस मौजूद है.
विराट कोहली
वही सूची में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और आक्रामक बल्लेबाज विराट कोहली का नाम है. विराट कुल 38 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीत चुके हैं. विराट अपने बल्ले से विरोधी टीम को मैदान में पस्त कर देते हैं यही वजह है कि विराट कोहली की फैन फॉलोइंग मौजूदा समय में सबसे ज्यादा मानी जाती है.
यह भी पढ़े:- World Cup: जानिए विश्व कप में खेली गई 5 सबसे लंबी पारी के बारे में, भारत भी है शामिल
जैक कैलिस
वही सूची में चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी का नाम है. दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस ने इस सूची में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. जैक कैलिस के नाम कुल 32 मैन ऑफ़ द मैच के अवार्ड शामिल है. वही जैक कैलिस ने आईपीएल में भी अपनी अलग पहचान बनाई थी, वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते थे.
रिकी पोंटिंग
वहीं सूची में है अगला नाम ऑस्ट्रेलिया टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाले रिकी पोंटिंग का है. रिकी पोंटिंग ने कुल 32 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया है. अपनी शानदार बल्लेबाजी और शानदार कप्तानी के कारण रिकी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को विश्व कप का खिताब जिताया है.