Nepal Cricket: नेपाल और मंगोलिया के बीच एशिया गेम्स का मुकाबला खेला गया. यह मुकाबला बेहद शानदार रहा. नेपाल ने इस मुकाबले में रिकार्ड की लंबी फेहरिस्त बना डाली. वहीं इस खास मुकाबले में नेपाल के बल्लेबाज़ दीपेंद्र सिंह ऐरी ने मंगोलिया के खिलाफ टी 20 इंटरनेशनल का सबसे तेज शतक मारा. इसके साथ ही दीपेंद्र ने भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ युवराज सिंह का भी रिकॉर्ड तोड़ डाला.
युवराज सिंह का टूटा रिकॉर्ड
A historical day for Nepal cricket in Asian Games:
– Kushal Malla scored the fastest ever T20i century in history – 34 balls.
– Dipendra Singh scored the fastest ever T20i fifty in history – 9 balls.
– Nepal scored the first ever 300 in T20i history.– Madness from Nepal…!!! pic.twitter.com/Ibmghv2Wh0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 27, 2023
नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ ज़बरदस्त पारी खेली. नेपाल के बल्लेबाज़ दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 10 गेंदों में 520 के स्ट्राइक रेट के हिसाब से 52* की पारी खेली. दीपेंद्र के इस पारी में कुल 8 छक्के शामिल रहें. आपको बता दें इस से पहले सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भारत के घातक बल्लेबाज़ युवराज सिंह के नाम था. युवराज ने 12 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक बनाए थे. लेकिन अब यह रिकॉर्ड नेपाल के दीपेंद्र के पास चला गया है. वहीं इस मुकाबले में नेपाल के एक और बल्लेबाज़ ने ताबड़तोड़ पारी खेली. नेपाल के कुशल मल्ला ने मात्र 50 गेंदों में 274 की स्ट्राइक रेट से 137 रनो की नाबाद पारी खेली.
नेपाल ने बनाया यह भी रिकॉर्ड
किशन ने महज़ 34 गेंद खेल सेंचुरी अपने नाम की थी. यह भी नया रिकॉर्ड नेपाल के नाम हो गया. इस से पहले सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के पास था. मिलर ने महज़ 35 गेंदों में शतक जड़ा था. वहीं इसी साथ ही नेपाल ने टी 20 इंटरनेशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. नेपाल टी 20 इंटरनेशन में 300 का आंकड़ा छूने वाली पहली टीम बनी. पहले धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट गवां कर 314 रन बनाएं. वहीं इससे पहले यह रिकॉर्ड अफगानिस्तान की टीम के पास था. अफगानिस्तान ने हाईएस्ट 3 विकेट गवां कर 278 रन बनाएं थे.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें