MS Dhoni: IPL 2023 का 6वां मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच खेला जा रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने सबसे पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. जवाब में CSK के खिलाड़ियों 20 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 218 रनों का टारगेट दे दिया.
ऋतुराज गायकवाड़ ने फिर जड़ा अर्धशतक
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेंन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और ड्वेन कॉन्वे ने एक शानदार पारी खेली है. ऋतुराज गायकवाड़ ने 31 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के की मदत से 57 रन की शानदार पारी खेली तो वहीं ड्वेन कॉन्वे ने भी अपने बल्ले से 47 रन की धाकड़ पारी खेली.
टॉस हारने के बावजूद दिल जीत ले गए MS Dhoni
A treat for the Chennai crowd! 😍@msdhoni is BACK in Chennai & how 💥#TATAIPL | #CSKvLSG
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2023
WATCH his incredible two sixes 🔽 pic.twitter.com/YFkOGqsFVT
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और आते ही माही ने पहली ही गेंद पर शानदार छक्का जड़ दिया. जिसके बाद पुरे स्टेडियम में MS Dhoni का नाम गुजने लगा और तो और लोगों ने अपने-अपने मोबाईल फोन का फ्लैश लाइट जलाकर धोनी का स्वागत किया. इसके बाद धोनी ने दूसरे गेंद पर भी शानदार छक्का जड़ दिया. हालांकि, फिर अगली ही गेंद पर MS Dhoni आउट होकर पवेलियन की तरफ लौट गए. लेकिन धोनी के इन दो शानदार छक्कों ने लोगों का दिल जीत लिया.
यह भी पढ़े- IPL Fixing: आखिर आईपीएल से दो साल के लिए क्यों बैन हुए थे चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल, जानें कारण
CSK ने खड़ा कर दिया लखनऊ के सामने पहाड़ जैसा स्कोर
CSK के बल्लेबाजों ने अपने बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के सामने 217 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया है. यानी लखनऊ अगर यह मुकाबला अपने नाम करना चाहती है तो लखनऊ को 20 ओवर में 218 रन बनाने होंगे. हालांकि, 218 रन चेज करना लखनऊ के लिए आसान नहीं होगा.
आपके लिए – खेल से जुड़ी ख़बरें यहाँ पढ़े