Mitchell Johnson: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के दो बड़े खिलाड़ियों के बीच दरार देखने को मिल रही है. दरअसल हम बात कर रहें हैं ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज मिचेल जॉनसन और ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वार्नर की. मिचेल जॉनसन पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं. वहीं डेविड वार्नर भी अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेल रहें हैं. इसी को लेकर सब विवाद शुरू हुआ है. हाल के दिनो मे जॉनसन ने डेविड वार्नर को लेकर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से सवाल भी पूछे हैं.
जॉनसन ने क्या लिखा था
जॉनसन ने अपने कॉलम में पूछा था की टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष करने वाले और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कैंडल करने वाले खिलाड़ी को हीरो जैसी विदाई क्यों? वहीं जॉनसन ने इसको लेकर कुछ नए खुलासे किए हैं. जॉनसन ने कहा “मैं अगर अपने कॉलम में कोई आर्टिकल लिखता हूं, तो हमेशा कोशिश करता हूं कि बाद में इसका बचाव करने के लिए तैयार रहूं. मेरे लिए यह आर्टिकल लिखना काफी मुश्किल था, और मुझे यह भी पता था कि इससे लोगों का ध्यान आकर्षित होगा, लेकिन यह मेरी एक राय थी, सिर्फ एक राय. लोगों को यह आर्टिकल पसंद आया है, और उन्हें लगता है कि इसका एक निजी पक्ष भी होगा, जो कि सच में है भी.”
ये भी पढ़ें:राम मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होंगे ये दिग्गज खिलाड़ी, दोनों ने जड़े है सबसे ज्यादा शतक
जॉनसन ने क्या खुलासा किया
वहीं आगे खुलासा करते हुए वार्नर ने कहा “कुछ वक्त पहले डेव ने मुझे एक मैसेज किया था, जो कि काफी निजी, बुरा और निराशाजनत था. उनका वह मैसेज इतना बुरा था कि मैं बता तक नहीं सकता, लेकिन इस बारे में मैंने वॉर्नर को कॉल करके बात करने की कोशिश की थी. इस मैसेज से पहले तक हमारे रिश्ते ज्यादा बुरे नहीं थे, जितने कि उस मैसेज के बाद से हो गए हैं. उसी मैसेज ने मुझे यह आर्टिकल लिखने के लिए प्रेरित किया. उस मैसेज में वॉर्नर ने मुझे जो कुछ भी कहा था, मैं वो किसी से नहीं कहूंगा, लेकिन अब वॉर्नर पर है कि वो मुझसे इस मामले के बारे में बात करते हैं या नहीं. अगर वो मुझसे बात करेंगे, तो मैं तैयार हूं.”
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें