Match Fixing: मैच फिक्सिंग मामला क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा मसला बन गया है. दरअसल इसके कारण लोगों का मैचों पर से भरोसा खत्म होता जा रहा है. जिसके कारण कई तरह के विवाद सामने आ रहे हैं या पहले देखे गए हैं. अब ऐसा ही एक मैच फिक्सिंग का मामला आईसीसी ने फिर से उठाया है, दरअसल अबू धाबी में खेले गए एमिरेट्स टी 10 लीग में आईसीसी ने मैच फिक्सिंग का मामला दर्ज किया है. वही इस मामले में तीन भारतीयों का भी नाम सामने आया है. आपको बताते हैं आखिर यह पूरा मामला है क्या और किन भारतीयों का नाम इस सूची में सामने आया है.
ICC ने लिया एक्शन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् यानी आईसीसी ने साल 2021 में खेले गए एमिरेट्स टी 10 में तीन भारतीय खिलाड़ी वह 8 अन्य लोगों और कुछ अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की गतिविधि को दर्ज किया है. वही बड़ी बात यह है कि जिन दो लोगों का नाम इस भ्रष्टाचार में शामिल आया है वह टीम के सह मालिक हैं. वहीं इसके साथ ही बांग्लादेश के पूर्व खिलाड़ी नासिर हुसैन का नाम भी इस सूची में शामिल हुआ है.
इन लोगों के नाम है शामिल
इस मैच फिक्सिंग मामले में जिन भारतीयों का नाम सामने आया है वह पुणे डेयरडेविल्स के मालिक हैं जिनका नाम पराग संघवी और कृष्ण कुमार है. वहीं तीसरे भारतीय के तौर पर सन्नी ढिल्लो का नाम सामने आया है. सन्नी ढिल्लो एक बल्लेबाज़ी कोच हैं. आईसीसी ने इन सभी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और कहा है कि साल 2021 में खेले गए एमिरेट्स टी 10 लीग में यह लोग मैच फिक्सिंग के प्रयास में शामिल थे.
वहीं इस पूरे मामले में बांग्लादेश के पूर्व खिलाड़ी नासिर हुसैन पर DACO को 750 डॉलर से अधिक का गिफ्ट मिलने की जानकारी न देने का आरोप लगा. वहीं इस सूची में ने लोग भी शामिल है जिसमे कोच अजहर जैदी. मैनेजर शादाब अहमद और यूएई के घरेलू खिलाड़ी रिजवान जावेद और सालिया समन हैं.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें