IPL 2024: आईपीएल के इस सीजन के शुरुआत में ही कुछ ऐसा बड़ा होगा इसकी किसी ने कल्पना भी नही की होगी. दरअसल कल ये खबर आई के भारत के घातक ऑल राउंडर और गुजरात टाइटंस की कमान संभालने वाले हार्दिक पांड्या फिर से वापिस मुंबई इंडियंस में आ रहें हैं. अपको बता दें हार्दिक ने साल 2015 में मुंबई से ही आईपीएल की शुरुआत की थी. उस वक्त वह एक अनकैप्ड प्लेयर थे. वहीं हार्दिक की वापसी से टीम मैनेजमेंट और फैंस काफी खुश है. वहीं दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके लिए ये ख़बर मुसीबत बन सकती है.
इन दो खिलाड़ियों के लिए मुसीबत
NEWS 🚨 – Hardik Pandya and Cameron Green traded to #MumbaiIndians and #RCB respectively.
— IndianPremierLeague (@IPL) November 27, 2023
More details on the trade here – https://t.co/kfnKd9cEEy #IPL
अपको बता दें हार्दिक ने कई साल तक मुंबई में अहम भूमिका निभाई. वहीं इसके बाद हार्दिक ने गुजरात का रुख किया. वहां उन्हे कप्तान की भूमिका दी गई और अपने पहले ही कप्तानी के सीजन में हार्दिक ने टीम को खिताब जिताया. वहीं आप हार्दिक की वापसी से मुंबई के दो घातक खिलाड़ी परेशान हो गए है. दरअसल हम बात कर रहें हैं सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह की. 2023 के सीजन में जब रोहित कुछ मुकाबलों में नही खेले थे तब सूर्या ने कमान संभाली थी.
ये भी पढे़ :आंखों पर चोट, नाक पर पट्टी, जानें Virat Kohli को हुआ क्या? तसवीर का सच आया सामने
हार्दिक बन सकते हैं कप्तान
वहीं बुमराह भी इस रेस में काफी आगे थे. लेकिन हार्दिक को वापसी कही न कही इस बात का ऐलान है के मुंबई रोहित के बाद का कप्तान ढूंढ रही है. रोहित के बाद हार्दिक ही मुंबई के कप्तान बन सकते हैं. ऐसे सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह के लिए ये खबर थोड़ा परेशान करने वाली है.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें