IPL 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑल राउंडर और गुजरात टाइटंस को पहला आईपीएल का खिताब जिताने वाले हार्दिक पांड्या इन दिनो काफी चर्चा में है. हार्दिक को लेकर कई खबरे चली. कभी कहा गया के गुजरात ने उन्हे रिटेन कर लिया है तो कभी खबर आई के मुंबई के साथ डील फाइनल हो गई है. हालाकि अगर पक्की खबर माने तो हार्दिक इस बार अपनी पुरानी टीम मुंबई की ही जर्सी पहने नजर आएंगे.
कौन होगा अगला कप्तान
Shubman Gill likely to become the new captain of Gujarat Titans. (Revsportz). pic.twitter.com/Rgmz2OALep
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 26, 2023
वहीं हार्दिक अगर मुंबई में चले जाते हैं तो सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है की गुजरात की कमान कौन संभालेगा? इसको लेकर खूब चर्चा भी चल रही है. दो खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके बारे में अटकलों का बाजार तेज़ हैं. पहले भारत के ओपनर शुभमन गिल और दूसरे न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन. गिल और विलियमसन कप्तानी की रेस में सबसे आगे नजर आ रहें हैं. इन दोनो में से ही कोई गुजरात की कमान संभाल सकता है.
ये भी पढे़ :Iceland Cricket ने उड़ाया पाकिस्तान का मजाक, चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ठोकी दावेदारी
इस खिलाड़ी का पलड़ा भारी
वहीं इन दोनो में देखें तो विलियमसन का पलड़ा ज्यादा भारी दिखता है. विलियमसन काफी लंबे समय से न्यूज़ीलैंड की टीम को संभालते चले आए हैं. अनुभव में वह गिल से कहीं आगे नजर आते हैं. हालाकि ये सब महज एक कयास है, आगे क्या होता है ये टीम जल्द ही ऐलान कर सकती है. अपको बता दें हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात को पहला टाइटल जिताया था. वहीं दूसरी बार टीम रनरअप रही थी.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें