खेलIND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज में किसका पड़ला...

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज में किसका पड़ला रहा है भारी, जानेंं क्या कहते है आंकड़े

-

होमखेलIND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज में किसका पड़ला रहा है भारी, जानेंं क्या कहते है आंकड़े

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज में किसका पड़ला रहा है भारी, जानेंं क्या कहते है आंकड़े

Published Date :

Follow Us On :

IND vs WI T20I: भारत अपने वेस्ट इंडीज़ दौरे पर है, टेस्ट और वनडे सीरीज में धमाल मचाने के बाद अब भारत की नज़र पांच मैचों वाले टी 20 सीरिज पर है. इस सीरीज को जीत भारत अपने नाम एक और जीत लिखवाना चाहेगी. वही वेस्ट इंडीज़ भी को जीत भारत से वनडे का बदला पूरा करना चाहेगी. वही आपको बता दे भारत और वेस्ट इंडीज़ 25 बार टी 20 इंटरनेशनल में आमने सामने भीड़ चुके है. आइए आपको बताते है भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच पहले हुए मुकाबले में कौन किस पर भारी रहा है.

कब – कब भारत और वेस्ट इंडीज़ हुए आमने सामने

Team India and West Indies

वही अगर भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच हुए हेड टू भेद मुकाबले की बात करे तो कुल 25 बार टी 20 इंटरनेशन में दोनो टीमें आमने – सामने मैदान में उतरी है. इन मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भरी रहा है, टीम इंडिया ने 25 में से कुल 17 मुकाबलों में जीत अपने नाम की है, वही अगर वेस्ट इंडीज़ की बात करे तो वेस्ट इंडीज़ केवल 7 मुकाबले में ही जीत हासिल कर पाई है. वही दोनो टीमों के बीच एक मुकाबला बेनतीजा रहा था.

यह भी पढ़े:- IND vs WI: आज खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच T-20 Series का पहला मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित टीम

साल 2009 में वेस्ट इंडीज़ ने दर्ज की थी जीत

Team India and West Indies

वही दोनो टीमों के बीच हुए हेड टू हेड मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भरी रहा है. वही अगर बात करे दोनो टीमों के बीच हुए पहले टी 20 इंटरनेशनल मुकाबले की, तो यह मुकाबला साल 2009 में खेला गया था जिसमे वेस्ट इंडीज़ की टीम ने बाज़ी मरते हुए जीत अपने नाम की थी. वही अगर बात अखिरी टी 20 मुकाबले की करे जो के 7 अगस्त 2022 में खेला गया था, इस मुकाबले को भारत ने 88 रनो से जीता था. वही अगर दोनो टीमों के बीच हुए पीछे 10 टी 20 मुकाबले को देखे तो उसमे भी भारत वेस्ट इंडीज़ से काफी आगे नज़र आ रहा है. पीछले 10 टी 20 इंटरनेशनल में भारत के खाते में 8 तो वही वेस्ट इंडीज़ के खाते में 8 जीत आई है.

वही भारत आज के भी इस मुकाबले को जीत अपना रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगा तो वही वेस्ट इंडीज़ इस मुकाबले को अपने गिरफ्त में कर अपने रिकॉर्ड में सुधार करने की कोशिश करेगा.

आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Syed Alamdar Hussain Rizvi
Syed Alamdar Hussain Rizvihttps://www.bloggistan.com/
सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Bloggistan में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं. इन्हें पॉलिटिक्स, स्पोर्ट्स और ट्रेडिंग चीजों पर लिखना पसंद है. स्पोर्ट्स पर मज़बूत पकड़ है. इन्होंने विभिन्न न्यू मीडिया संस्थानों में कार्य किया है. सय्यद बतौर कंटेंट राइटर Yuva Katta Hindi से भी जुड़े थे. सय्यद को पत्रकारिता में 1 साल का अनुभव है. अभी माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अध्यन जारी हैं.

Latest news

- Advertisement -spot_imgspot_img

Must read

अन्य खबरेंRELATED
Recommended to you