Hardik Pandya on Tilak Verma: भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच खेले गए मुकाबले में भले ही भारत के किसी भी बल्लेबाज़ का कुछ खास प्रदर्शन नही रहा हो लेकिन 20 साल के तिलक वर्मा ने ऐसा कमल कर दिया के कप्तान हार्दिक पांड्या उनके कसीदे पढ़ते नही थक रहे है. दरअसल जहा एक और टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज़ ताश के पत्तों की तरह बिखरते हुए नजर आए वही डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने सबको अपने हुनर से चौका दिया. यही वजह थी के कप्तान हार्दिक ने तिलक वर्मा को चमत्कारी तक बता डाला.
पहले ही मैच में तिलक ने बता दिए इरादे
वही तिलक वर्मा जहां अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे वही उन्होंने अपने पारी के साथ विरोधियों को साफ मैसेज भी दे दिया है. तिलक जहां बिना किसी खौफ के मैदान में टिके रहे उससे साफ जाहिर होता है के तिलक आने वाले वक्त में भारत के लिए हीरा साबित हो सकते है. तिलक का भले ही यह इंटरनेशनल में डेब्यू मैच हो पर वह घरेलू क्रिकेट के काफी सक्रिय रहते है. तिलक घरेलू क्रिकेट हैदराबाद के लिए खेलते है और वही दुनिया की सबसे बड़ी टी 20 लीग आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस के सदस्य है.
यह भी पढ़े:- IND vs WI: पहले टी-20 में मिली शर्मनाक हार, ताश के पत्तों की तरह बिखर गई टीम इंडिया, जानें कहां हुई गलती
हार्दिक ने तिलक के लिए क्या कहा?
वही भरिए कप्तान हार्दिक पांड्या ने तिलक वर्मा को लेकर चौकाने वाला बयान दे डाला है. हार्दिक ने तिलक पर भरोसा जताते हुए कहा के तिलक भारत के लिए चमत्कार करेंगे. हार्दिक पांड्या ने कहा “जिस तरह से उसने अपनी पारी की शुरुआत की वो देखना बेहद ही सुखद है. कुछ छक्कों के साथ अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शुरू करना बुरा तरीका नहीं है. उनमें आत्मविश्वास और निडरता है. वे भारत के लिए चमत्कार करेंगे.”
भारत ने गवाया पहले मैच
वही टेस्ट और वन डे सीरीज को अपने नाम करने के बाद अब भारत की नज़र टी 20 सीरीज पर है. पर भारतीय टीम की शुरुवात वैसी नहीं हो पाई जैसी टीम ने सोची होगी. भारत बनाम वेस्ट इंडीज़ का पहला मुक़ाबला वेस्ट इंडीज़ के नाम रहा. जहां एक और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्ट इंडीज़ ने 20 ओवर में छः विकेट खो कर 149 रन बनाए तो वही जवाब में भारत ने 20 ओवर में नौ विकेट खो कर मात्र 145 रन ही बना पाई.
आपके लिए –खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें